लाइव टीवी

Covid Impact on Brain: क्या अब दिमाग पर असर डाल रहा है कोरोना वायरस? जानें क्या कहती है ये रिसर्च

Covid Impact on Brain:
Updated Sep 14, 2020 | 09:55 IST

Covid Impact on Brain: कोरोना वायरस का प्रभाव ब्रेन पर भी होता है। जानिए हालिया रिसर्च क्या कहती है।

Loading ...
Covid Impact on Brain:Covid Impact on Brain:
तस्वीर साभार:&nbspAP
Covid Impact on Brain: कोरोना वायरस का दिमाग पर प्रभाव
मुख्य बातें
  • दिमाग पर हमला कर रहा है कोरोना,शोध अभी प्रारंभिक स्तर पर
  • शोधकर्ताओं ने तीन तरह से इस गुत्थी को सुलझाने के लिए शोध किया
  • इस संदर्भ में शोध जारी है और वैज्ञानिक इसका पता लगाने में जुटे हैं

नई दिल्ली: कोरोना वायरस आपकी इम्यूनिटी और स्वास्थ्य पर हमला करने के साथ ही अब आपके दिमाग पर भी धावा बोल सकता है। कोरोना मरीजों में सिरदर्द, भ्रम में रहना और अचानक से अचेतना का शिकार होना, कोरोना के सीधे हमले की ओर इशारा करता है। हालांकि ये अभी शोध की प्रारंभिक स्थिति में पता चला है, लेकिन पहले से भी इस तरह की बातें उठती रही हैं।  

डॉक्टर अबतक कुछ ऐसा सोचते थे  

इस तरह के लक्षण मरीजों में दिखने पर डॉक्टर अबतक इसे कुछ और ही समझते थे। डॉक्टर को लगता था कि सभी रोगियों में से लगभग आधे में देखा जाने वाला न्यूरोलॉजिकल प्रभाव कोरोना के कारण नहीं बल्कि असामान्य प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का परिणाम हो सकता है जिसे साइटोकिन स्टॉर्म के रूप में जाना जाता है जो मस्तिष्क की सूजन का कारण बनता है।  

मरे हुए कोविड-19 मरीजों के दिमाग पर हुआ रिसर्च  

क्या सच में कोरोना अब लोगों के दिमाग को अपनी चपेट में ले रहा है, इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टर्स ने मृत कोरोना मरीज के दिमाग के टिश्यूस की जांच की। इसके अलावा भी इस गुत्थी को सुलझाने के लिए शोधकर्ताओं ने चूहों को संक्रमित करके और लैब यानी प्रयोगशाला में एक छोटे दिमाग को विकसित करके उसे संक्रमित करने शोध शुरू किया।   

शोधकर्ताओं को मिला ये नतीजा  

इन तीनों ही प्रक्रियाओं में शोधकर्ताओं ने पाया कि लैब में विकसित किये ब्रेन के ऑर्गेनोइड्स में, SARS-CoV-2 वायरस न्यूरॉन्स को संक्रमित करने में सक्षम है और फिर न्यूरॉन सेल की मशीनरी को खुद की प्रतियां बनाने में भी बाध्य करता है।

संक्रमित सेल्स अपने आसपास के सेल्स के ऑक्सीजन को रोककर उन्हें मारने में भी सफल साबित हुए।  हालांकि अभी ये शोध अपने प्रारंभिक चरण में है, इसलिए कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।