लाइव टीवी

Janhvi Kapoor Style Tips : जान्‍हवी कपूर की स्‍टाइल स्‍टेटमेंट, जो आप कर सकती हैं कॉपी

Janhvi Kapoor style tips lessons you can take from Dhadak actress
Updated Nov 19, 2020 | 11:01 IST

Janhvi Kapoor ने खुद को फैशन‍िस्‍टा के तौर पर साब‍ित क‍िया है। वह लगभग हर स्‍टाइल बखूबी कैरी कर लेती हैं। यहां देखें वो 5 फैशन लेसन जो आप जान्‍हवी कपूर से ले सकती हैं।

Loading ...
Janhvi Kapoor style tips lessons you can take from Dhadak actress Janhvi Kapoor style tips lessons you can take from Dhadak actress
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Janhvi Kapoor
मुख्य बातें
  • जान्‍हवी कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू धड़क मूवी से किया था
  • फैशन और स्‍टाइल के मामले में जान्‍हवी को पसंद क‍िया जाता है
  • जान्‍हवी कपूर कंफर्टेबल ड्रेसेज के साथ बोल्‍ड स्‍टेटमेंट देना भी जानती हैं

जान्‍हवी कपूर अपनी पहली मूवी धड़क के बाद हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रही हैं और उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों के दिलों में छाप छोड़ रखी है। वे अपने स्टाइल से काफी लोगों को इंस्पायर कर रही हैं और रोज अपने आउटफिट्स को इंस्टाग्राम पर अपनी इंस्टा फैमिली से शेयर करती हैं। तो आइये सीखें उनके इंस्टा फीड से कुछ 5 स्टाइल लेसन जिसे आप अपने ऊपर भी ट्राई कर सकती हैं:

-हर त्‍यो़हार के लिए है साड़ी 


जाह्नवी को साड़ी पहनने का काफी शौक है। भारी साड़ी से लेकर हल्की साड़ी तक उनके पास सबका कलेक्शन है। आप भी ट्रेडिशनल मौकों पर साड़ियां पहन सकती हैं। 

-कम्फर्ट है सबसे पहले 


कुर्ते से लेकर स्वेटर तक, जाह्नवी कम्फर्ट के साथ फैशन भी ढूंढ ही लेती हैं। वो मैक्सी ड्रेस को भी काफी अच्छे से कैरी करती हैं। 

-एक्सेसरीज है सबसे जरूरी 


चाहे कोई भी ड्रेस हो उन्हें एक्सेसरीज पहनना बेहद पसंद है। फैशन एन्थुसिएस्ट को ये लुक जरूर लेना चाहिए। 

-जान्‍हवी को ग्लिटर से है प्यार 


जाह्नवी को ग्लिटर सबसे पसंद है, चाहे वो साड़ी हो या सूट। वे अपने कपड़ों को स्टेटमेंट देने से कभी नहीं चूकतीं। 

-बोल्ड लुक से नहीं कतरातीं


सिंपल कपड़ों से लेकर हाई स्लिट तक, जाह्नवी ने हर एक लुक में रॉक किया है। आप भी ले सकती हैं ऐसा परफेक्ट बोल्ड लुक।