- सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा और कार्तिक महीना को बेहद शुभ माना जाता है
- इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को पुन: स्वर्गलोक प्रदान किया था
- 2021 में कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर को मनाया जाएगा
Happy Kartik Purnima 2021 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages:सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। 2021 में कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर को है। ऐसी पौराणिक मान्यता है कि कि इस दिन कुछ उपायों को अपनाने से माता लक्ष्मी और भगवान नारायण की कृपा प्राप्त होती हैं।
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को पुन: स्वर्गलोक प्रदान किया था। इस मौके पर आप शायरी के जरिए भी बधाई संदेश भेज सकते है।
आप भगवान कार्तिक का आशीर्वाद पाएं
आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएं
कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान ना हो खाली
शुभ हो आपके लिए
कार्तिक पूर्णिमा निराली
दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको، आप हमें याद आते रहें
जब तक जिंदगी है، दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं
खुशी हर रात चांद बनकर आए
दिन का उजाला शान बनकर आए
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी
यह कार्तिक पूर्णिमा ऐसी सौगात लेकर आए
कार्तिक पूर्णिमा 2021 की शुभकामनाएं
कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुंदर
बरसे देवताओं का प्यार हर घर के अंदर
चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार
मुबारक हो आपको कार्तिक पूर्णिमा का त्यौहार
कार्तिक पूर्णिमा की बधाई
कार्तिक पूर्णिमा का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
भगवान विष्णु विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा 2021
इस कार्तिक पूर्णिमा आपके घर सुख-समृद्धि आए
आपके सभी दुख-दर्द और परेशानियां दूर हो जाएं
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा
प्यार की बंसी बजे
प्यारी की हो शहनाई
खुशियों के दीप जलें
कभी दुख ना ले अंगड़ाई
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली
सभी की जिंदगी में हो खुशहाली
हमेशा आए खुशियों की बहार
मुबारक हो कार्तिक पूर्णिमा का त्यौहार
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें-ख्वाहिशें पूरी हों आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से
कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं