लाइव टीवी

Smokey Eye Makeup tips: सिर्फ 5 मिनट में काजल से पाएं स्मोकी आई लुक, बन जाएं पार्टी की स्टार

Makeup tips for Smokey Eyes
Updated Jan 25, 2020 | 08:00 IST

Makeup tips for Smokey Eyes: स्मोकी आईज काफी पॉपुलर हैं। अगर आप भी इस लुक को पाना चाहती हैं तो आप कुछ आसान स्टेप्स की मदद से स्मोकी आईज मेकअप कर सकती हैं।

Loading ...
Makeup tips for Smokey EyesMakeup tips for Smokey Eyes
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Makeup tips for Smokey Eyes
मुख्य बातें
  • चंद मिनटों में पाएं स्मोकी आई लुक
  • काजल से आप कर सकती हैं स्मोकी आई मेकअप
  • ये हर आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा

मेकअप हर किसी को पसंद होता है, लेकिन इसमें भी नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं। फुल मेकअप में आई मेकअप भी बहुत मायने रखता है। ये आपके लुक को बिल्कुल बदल देता है। पिछले काफी वक्त से स्मोकी आई लुक काफी पॉपुलर है। लेकिन जिन्हें मेकअप करना नहीं आता, उन्हें लगता है कि इसे करना बहुत मुश्किल होगा। पर ऐसा कुछ नहीं है।

हम आपको बताते हैं कि आप सिर्फ काजल की मदद से दो मिनट में कैसे स्मोकी लुक पा सकती हैं। इसके लिए आपको न ज्यादा प्रोडेक्ट्स की जरूरत है और न ही ज्यादा वक्त की। कुछ स्टेप्स की मदद से आप आसानी से स्मोकी आई लुक पा सकती हैं।

स्टेप्स

  • अपनी आंखों पर कंसीलर लगाकर इसे कॉम्पैक्ट से सेट कर लें, जिससे आपकी स्मोकी आईज हाईलाइट हो। बेसिक मेकअप के बाद आप स्मोकी आईज के लिए अपनी अपर आईलिड पर मोटा काजल लगाएं।
  • ये काजल क्रीज लाइन से नीचे ही लगाएं और ये ज्यादा क्लीन होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको इसे स्मज ही करना है। ऐसे ही आप काजल को लोअर लैशलाइन और वॉटर लाइन पर लगाएं।
  • अब एक स्मजर ब्रश या Q-tip से आप इस काजल को स्मज कर लें। ध्यान रखें कि स्मज करते हुए आप क्रीज लाइन के ऊपर न जाएं। 
  • अब आप ब्लैक मैट या शिमर आईशैडो लें और उसे जहां आपने काजल स्मज किया है वहां लगाएं। ये आप ब्रश या उंगुली किसी से भी कर सकती हैं। अपर के बाद लोअर लैश पर भी आईशैडो लगाएं।
  • अब आप अपनी स्किन के हिसाब से ब्राउन का कोई शैड लेकर इस आईशैडो को क्रीज लाइन से लेते हुए काजल के साथ ब्लेंड करना है। इसे अपर और लोअर दोनों आईलैश पर ब्रश की मदद से ब्लेंड करें। अब मस्करा लगा लें और तैयार है आपका स्मोकी आई लुक।

इन सिंपल स्टेप्स को अपनाकर आप चुटकियों में स्मोकी आई लुक पा सकती हैं। खास बात ये है कि ये लुक आपकी हर आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप स्मोकी लुक अपना रही हैं तो बाकी मेकअप लाइट रखें।