लाइव टीवी

mother's day greeting card ideas: इस मदर्स डे अपने हाथों से बनाएं ग्रीटिंग कार्ड, देखें 3 स्‍पेशल आइड‍िया

Updated May 07, 2021 | 21:51 IST

मां को स्‍पेशल फील कराने के ल‍िए मदर्स डे पर आपने काफी प्‍लान‍िंग की होगी। वैसे अगर लॉकडाउन में बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो उनके ल‍िए घर पर आसान ग्रीट‍िंग कार्ड बनाएं। उनकी खुशी देखते ही बनेगी।

Loading ...
मदर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड कैसे बनाएं
मुख्य बातें
  • मई के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है
  • इस द‍िन सभी अपनी मां के ल‍िए कुछ न कुछ स्‍पेशल जरूर करते हैं
  • मदर्स डे पर आप चाहें तो उनको हैंड मेड ग्रीट‍िंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं

Mother's Day Greeting Card: कोरोना के कहर के चलते अभी के समय लोग ज्यादा बाजार नहीं जा पा रहे है। ऐसे में आप यहां बताएं गए 3 आसान तरीके को अपनाकर घर में ही मदर्स डे स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपनी मां को दे सकते है। यकीन मानिए आपके हाथों से बना हुआ यह  कार्ड आपकी मां के बहुत ही खास होगा। तो आइए जाने घर में 3 आसान तरीके से मदर्स डे स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड बनाने का तरीका।

How to make a handmade greeting card for mother's day 

मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड इजी : तरीका नंबर 1 
 

  1. मदर्स डे स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले सिर्फ कागज या कार्डबोर्ड का एक टुकड़ा लें।
  2. अब उस पर अच्छी तस्वीर बनाएं।
  3. इस तस्वीर को बनाने के लिए आप चमकदार पेपर का इस्तेमाल करें।
  4. तस्वीर ऐसी बनाएं जहां आप अपनी मां के साथ आप दिखाई दे।
  5. यदि आप इस तरह की तस्वीर नहीं बना सकते हैं, तो कैमरे से खींची गईं तस्वीरें उस कार्ड पर चिपका दें।
  6. अब कार्ड पर हैप्पी मदर्स डे लिखकर अपनी मां के बारे में कुछ अच्छे शब्द लिखें।

मदर्स डे हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड : तरीका नंबर 2 

  1. मदर्स डे स्पेशल कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक कार्डबोर्ड या स्क्रैपबुक पेपर लें।
  2. ध्यान रखें कि कार्ड एक कलर का ही हो।
  3. अब कागज पर छोटे-छोटे टुकड़े को पेस्ट करें।
  4. कार्ड जब बन जाए, तो उसे बीच से मोड़ दे।
  5. अब उसके ऊपर चौड़ी स्ट्रिप्स लगा दें। 
  6. कार्ड पर खूबसूरत डिजाइन बनाकर अंदर में अपनी तस्वीर लगाकर अपनी मां के बारे में कुछ अच्छे शब्द लिखें।
  7. अंत में हैप्पी मदर्स डे लिखकर अपनी मां को भेंट करें।

मदर्स डे पर ग्रीट‍िंग कार्ड कैसे बनाएं : तरीका नंबर 3 

  1. मदर्स डे स्पेशल कार्ड बनाने के लिए एक अच्छा कार्ड या लिफाफा लें।
  2. अब उस लिफाफे पर आई लव यू या प्यार से भरा हुआ धन्यवाद जैसे कुछ अच्छे शब्द लिखें।
  3. अब उस लिखे गए शब्दों पर छोटे-छोटे छेद बनाएं।
  4. जब छेद बन जाए, तो उसमें मां के पसंदीदा रंग से उसमें उस शब्द के उपर धागे से लिखें।
  5. जब शब्द धागों से अच्छी तरह लिख जाए, तो उसके के अंदर अपनी मां के बारे में कुछ अच्छी चीजें लिखकर हैप्पी मदर्स डे लिखे और अपनी मां को स्पेशल डे कार्ड भेंट करें।

आपकी ओर से ये तोहफा मां के ल‍िए मदर्स डे की खुशी को दोगुना कर देगा।