लाइव टीवी

Motivational Quotes 2021: क्‍या होती है सफल लोगों की पहचान, पढ़ें इस हफ्ते के मोट‍िवेशनल कोट्स इन ह‍िंदी

Motivational Quotes short, Motivational Quotes shayari, Motivational Quotes status, Motivational Quotes study, Motivational Quotes hindi mein, Motivational Quotes hindi shayari, मोट‍िवेशनल कोट्स, मोट‍िवेशनल शायरी, मोट‍िवेशनल स्‍टेटस, मोट‍िवेशनल स्‍पीच
Updated May 30, 2021 | 12:09 IST

Motivational Quotes 2021: ज‍िंदगी की राह पर चलते हुए कई बार हम हिम्‍मत हार जाते हैं। ऐसे में मोट‍िवेशनल कोट्स हमें वापस वो हौसला देते हैं जो जंग जीतने के ल‍िए जरूरी है।

Loading ...
Motivational Quotes short, Motivational Quotes shayari, Motivational Quotes status, Motivational Quotes study, Motivational Quotes hindi mein, Motivational Quotes hindi shayari, मोट‍िवेशनल कोट्स, मोट‍िवेशनल शायरी, मोट‍िवेशनल स्‍टेटस, मोट‍िवेशनल स्‍पीचMotivational Quotes short, Motivational Quotes shayari, Motivational Quotes status, Motivational Quotes study, Motivational Quotes hindi mein, Motivational Quotes hindi shayari, मोट‍िवेशनल कोट्स, मोट‍िवेशनल शायरी, मोट‍िवेशनल स्‍टेटस, मोट‍िवेशनल स्‍पीच
Motivational Quotes hindi mein
मुख्य बातें
  • आगे बढ़ने के ल‍िए खुद में जज्‍बे की आग को जलाए रखना होगा
  • जीतने के ल‍िए खुद पर कंट्रोल करना जरूरी है
  • हौसला है तो जीवन में कुछ भी हास‍िल क‍िया जा सकता है

कौन है बाजीगर -वो जो अपने हौसले और दमखम पर हारी हुई बाजी भी अपने हक में पलटने का दम रखता है। ज‍िंदगी कई कदमों पर हमारी परीक्षा लेती है और ऐसे मौके भी आते हैं ज‍ब आगे बढ़ते हुए हमारी ह‍िम्‍मत छूटने लगती है। इन पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में मोट‍िवेशनल कोट्स (Motivational Quotes) हमारे ल‍िए सारथी की तरह काम करते हैं। सफलता की राह में कभी आपके जज्‍जे न टूटें और हौसले बुलंद रहें - इसके ल‍िए देखें ये मोट‍िवेशनल कोट्स और शायरी। इनको आप स्‍टेटस बनाकर अपने साथ‍ियों की हौसलाफजाई भी कर सकते हैं। 

Motivational Quotes in hindi, मोट‍िवेशनल शायरी ह‍िंदी इमेज

Winner वो होता है,
जो बार बार हारने के बाद एक और बार प्रयास करता है।

जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जीतकर दिखाओ.

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं..

मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं ।

जो व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा

हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।