लाइव टीवी

Orange Peel Benefits: संतरे के छिलके हैं कील मुंहासों की रोकथाम के लिए बेस्ट, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Updated Feb 14, 2021 | 13:11 IST

Orange Peel Benefits in hindi: संतरे के छिलके को कई लोग फेंक देते हैं, जबकि यह आपके चेहरे को अच्छा निखार दे सकता है।नीचे जानें कि कैसे फेस पैक के रूप में यह त्वचा को चमकदार बना सकता है।

Loading ...
orange peel benefits
मुख्य बातें
  • संतरे के छिलके में एंटीओक्सिडेंट और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं।
  • संतरे का छिलका स्वास्थ्य के साथ खूबसूरती निखारने में भी बहुत कारगर है।
  • संतरे का छिलका स्किन को ब्राइट और जवां बनाता है।

संतरे में साइट्रिक एसिड की एक उच्च मात्रा होती है जो त्वचा की एक्सफोलिएशन में सहायता करती है और आपकी त्वचा के समग्र रूप में सुधार करते हुए, मुंहासों को सूखने में मदद करती है। संतरे के छिलके में संतरे की तुलना में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है, इसलिए संतरे के छिलके को पीसकर एक स्वस्थ दिखने वाली चमक के लिए अपने रोजाना के दिन में बॉडी स्क्रब के रूप में उपयोग करें।

  • -चेहरे पर निखार लाने का करता है काम

संतरे के छिलके के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है। 

  • -सूक्ष्म रंध्रों को खोलने में मददगार

संतरे के छिलके के पाउडर में कुछ मत्रा दही की मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से सूक्ष्म रंध्र खुल जाते हैं और साथ ही ब्लैक हेड्स भी साफ हो जाते हैं। 

  • -कील मुंहासों की रोकथाम के लिए

संतरे के छिलके का पाउडर त्वचा पर मौजूद सारी गंदगी को साफ कर देता है. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा गुलाब जल की मिलाकर लगाने से कील-मुंहासों की समस्या में फायदा होता है। 

  • -दाग-धब्बे दूर करने में मददगार

संतरे के छिलके में रंगत साफ करने की जबरदस्त खूबी होती है. जिसके चलते किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे को दूर करने में ये बहुत ही कारगर होता है। 

  • -बालों के लिए भी फायदेमंद

संतरे का छिलका न केवल त्वचा के लिए फायदेमंद है बल्क‍ि बालों के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है. ये रूसी दूर करने में बहुत ही कारगर है. साथ ही अगर आपके बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं और अपनी चमक खो चुके हैं तो भी संतरे का छिलका इस्तेमाल किया जा सकता है।