लाइव टीवी

Covid 19: कोरोना काल में अनलॉक के दौरान भी आपको बरतनी है ये जरूरी सावधानियां

Updated Jul 15, 2020 | 13:34 IST

Covid 19: कोरोना काल में अनलॉक के दौरान लापरवाही नहीं बल्कि और भी सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है। जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें-

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
कोरोनावायरस अनलॉक में कैसे रखें ख्याल (Source: Pixabay)
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा
  • अनलॉक की प्रक्रिया में अब लापरवाही नहीं बल्कि और भी सावधानी बरतने की है जरूरत
  • घर से बाहर निकलें तो बिना मास्क के बाहर निकलने की भूल ना करें

कोरोना वायरस के कारण देश ही नहीं पूरी दुनिया भर में तबाही मची हुई है। दिन पर दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और उसी रफ्तार से लोगों में दहशत भी बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को करीब चार महीना होने को चला है। इस बीच कुछ क्षेत्रों में कोविड का खतरा कम होता भी देखा गया।

इसी के आधार पर सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। अनलॉक का मतलब ये है कि जो भी चीजें लॉक़डाउन में बंद कर दी गई थी उसमें थोड़ी छूट दे दी गई है और उन्हें खोलने की अनुमति दे दी गई है हालांकि इसके साथ शर्त ये भी है कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन करना होगा।

अनलॉक में लापरवाही बरतने की नहीं बल्कि और भी ज्यादा सख्ती से सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि आप अपना और अपने परिवार और आस-पास के लोगों का बचाव कर सकें। जब आप बाहर से घर आएं तो आपको किन तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि आपके साथ आया हुआ बाहर का बैक्टीरिया व कीटाणु घर के अंदर ना प्रवेश करे और आपका घर व घर के लोग संक्रमित होने से बच जाएं।

आज हम आपको इसी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि घर में एंट्री लेते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप लिफ्ट से अपने घर में जा रहे हैं तो लिफ्ट में बटन अपनी ऊंगलियों से ना दबाएं। कोशिश करें कि रुमाल या किसी अन्य दूसरी चीज से लिफ्ट के बटन को प्रेस करें ताकि अन्य लोग इंफ्केक्टेड ना हों। 

  • घर में घुसने के बाद अपने कार की चाबी, अपना पर्स, पेन, बेल्ट, रुमाल आदि  को जहां-तहां ना फेंकें। उन्हें एक सुरक्षित जगह पर रख दें जिसे कोई हाथ ना लगाए।
  • घर में एंट्री लेने से पहले अपने जूते या अपने चप्पल दरवाजे के बाहर ही उतार दें। बाहर पहनकर जाने वाले जूते चप्पल अलग ही रखें और उन्हें घर के बाहर ही किसी किनारे के स्थान पर सुरक्षित रखें।
  • घर में घुसते वक्त किसी भी चीज को ना छुएं, यहां तक कि घर के बाहर लगी डोल बेल को भी हेयरपिन या टूथपिन से ही प्रेस करें।
  • मोबाइल फोन को अच्छे से सैनिटाइज करें फिर एक सुरक्षित जगह पर रख दें।
  • आप अच्छे से साबुन लगाकर नहा लें तो आपके लिए और आपके घर वालों के लिए बेहतर होगा।
  • खांसी  और छींक आने पर हाथों या रूमाल की जगह टिश्यू को यूज करें और उसके बाद उसे कूड़ेदान में फेंक दें।
  • इस दौरान खास तौर पर खुले में थूकने की मनाही है। अनलॉक में जो भी घर से बाहर निकलेंगे उन्हें मास्क से अपना फेस जरूर ढंकना चाहिए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।
  • ये सभी काम आप ग्लव्स पहन कर करें तो बेहतर होगा।
  • मुंह और नाक को माउथ मास के जरिए ढक कर रखें।
  • अपने पहने हुए कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालकर धो दें।
  • अगर आप बाहर मार्केट से सब्जियां या दवाई वगैरह लेकर आ रहे हैं तो उन्हें भी सैनिटाइजर वाले से अच्छे से सैनिटाइज कर धो लें। अगर कोई सामान है तो उसे टिश्यु से साफ कर पोंछ लें।

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है जबकि इससे अब तक 24 हजार से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में भारत का स्थान तीसरे नंबर पर है जबकि पहले स्थान पर अभी भी अमेरिका है।