लाइव टीवी

Teachers Day 2021: शिक्षक दिवस पर ग्रीटिंग कार्ड से करें टीचर्स को विश, इन 5 आसान तरीकों से घर पर करें तैयार

Updated Sep 03, 2021 | 09:46 IST

Teacher’s Day card making: टीचर्स डे का दिन शिक्षकों को समर्पित होता है। ये दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के जन्‍मदिन के रूप में भी मनाया जाता है।

Loading ...
teachers day card ideas (pic: Istock)
मुख्य बातें
  • टीचर्स डे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है
  • शिक्षकों के सम्‍मान के लिए यह दिन समर्पित होता है
  • टीचर्स को विश करने के लिए कार्ड एक बेहतर विकल्‍प है

Teachers Day DIY card ideas: टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस! इस दिन हम शिक्षकों का सम्‍मान करते हैं। हर एक की जिंदगी में टीचार का अहम रोल होता है। क्‍योंकि वह उस दीये की तरह होते हैं, जिनके प्रकाश से हमारे जीवन में रौशनी आती है। ऐसे में उनके सम्‍मान के लिए 5 सितंबर का दिन समर्पित होता है। इस दिन को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के जन्‍मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। वैसे तो शिक्षक को थैंक्‍यू कहना बेहद हीछोटी चीज है, लेकिन उन्‍हें सम्‍मान देने और उनका आभार जताने के लिए एक थैंक्‍यू कार्ड आपके काम आ सकता है। खासतौर पर टीचर्स डे पर बच्‍चे अपने टीचरों को विश करने के लिए ये कार्ड घर पर आसानी से बना सकते हैं। तो क्‍या है इसका तरीका आइए जानते हैं। 

कार्ड से कहें टीचर्स को थैंक्‍स

आकी शैतानियों को झेलने और आपको काबिल बनाने में टीचर्स एक अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आप  शिक्षक को धन्यवाद देने के लिए थैंक्‍स कह सकते हैं। इसके लिए आप इस टीचर्स डे एक थैंक्‍यू कार्ड भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको महज एक कार्डशीट, कलर्स, पेंसिल और एक कैंची की जरूरत होगी। 

कार्ड बनाने का आसान तरीका 

  1. कार्डशीट को आयताकार आकार में मोड़ें और अब उसके किनारे को कैंची से बराबर काट लें।
  2. कार्ड पर अपनी पसंद की डिजाइन बनाएं और उसमें रंग भरें।
  3. आप कार्ड के अंदर एकअच्‍छा सा थैंक्‍यू नोट लिखें।
  4. कार्ड को सुंदर बनाने के लिए फेविकोल की मदद से लेस और सितारे लगाएं जा सकते हैं। 
  5. कार्ड पर मैसेज लिखने के लिए स्‍केच पेन या मार्कर का इस्‍तेमाल करें।