लाइव टीवी

Tips To Wear Tie: टाई में दिखना है परफेक्ट तो अपनाएं ये टिप्स, एकदम हटके देगा लुक

Updated Apr 16, 2022 | 10:37 IST

How To Wearing tie: टाई एक परफेक्ट लुक देता है। ऊपर से आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ाता है। इंटरव्यू से लेकर किसी फंक्शन में टाई आपकी छवि को दर्शाता है। कुछ लोग टाई पहनते समय कई गलतियां कर देते हैं। ऐसे में टाई पहनते समय विशेष बातों का ध्यान देना चाहिए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
wearing tie tips
मुख्य बातें
  • टाई लगाने से बढ़ता है आपका कॉन्फिडेंस
  • टाई देती है स्मार्ट लुक, लेकिन मुश्किल है इसे बांधना
  • टाई पहनते समय हो जाती हैं कई गलतियां, उस पर दें खास ध्यान

How To Wear Perfect Tie: गले में टाई व पैरों में जूते एक सफल व्यक्ति की छवि को दर्शाता है। टाई आपकी फॉर्मल ड्रेस को कंप्लीट और परफेक्ट लुक देता है। टाई किसी भी ऑकेजन में पहना जा सकता है। शर्ट के ऊपर स्टाइलिश टाई लड़कों को काफी अट्रैक्टिव लुक देता है। अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो भी शर्ट के ऊपर टाई आपका कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है। लेकिन, टाई पहनना जितना खूबसूरत लगता है उतना ही इसे बांधना मुश्किल होता है। कभी-कभी टाई बांधते समय ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो आपके लुक को पूरा बिगाड़ देता है। अगर आप भी टाई बांधते समय गलतियां कर रहे हैं तो कुछ टिप्स जरूर अपनाएं। इन छोटे-छोटे टिप्स को आजमा सकते हैं।

Also Read: धूप से काली पड़ गई है स्किन, सन टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

टाई की लंबाई है महत्वपूर्ण

टाई हमेशा परफेक्ट होनी चाहिए। न ज्यादा लंबी टाई होनी चाहिए न ज्यादा छोटी। लंबी व छोटी दोनों ही आपका लुक बिगाड़ सकती है। टाई की लंबाई पर हमेशा ध्यान देना चाहिए। ध्यान रखें कि आपकी टाई की लंबाई पैंट के बेल्ट बकल तक होनी चाहिए। इससे ज्‍यादा या कम दोनों ही परफेक्‍ट साइज नहीं होती।

Also Read: जिम में जाकर ट्रेडमिल पर दौड़ने से बेस्ट है तेज वॉक, वजन होगा झट से कंट्रोल

रंग पर दें विशेष ध्यान

टाई पहनते समय शर्ट का रंग व टाई के रंग का जरूर मैच करवा लेना चाहिए। गलत टाई का चयन आपका लुक खराब कर सकती है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि जो टाई आप खरीद रहे हैं उसका रंग आपकी शर्ट और सूट के साथ कॉम्प्लिमेंट करता हो। 

बिना प्रेस के न पहनें टाई

टाई बांधते समय ये ध्यान रखें कि टाई बिना प्रेस किए नहीं पहनना चाहिए। टाई आपके प्रोफेशनल लुक का फोकस पॉइंट होती है। इसलिए हमेशा साफ, प्रेस व क्लीन टाई पहनें। 

टाई को खास लुक देती है टाई-क्लिप्स

टाई की चौड़ाई ऐसी होनी चाहिए जो आपकी बॉडी या सूट के समानुपात में हो। मसलन, स्किनी टाई भले ही ट्रेंड में हो लेकिन वो वाइड लेपल्ड सूट के साथ बिल्कुल भी मैच नहीं करती। आमतौर पर टाई के साथ पहनी जाने वाली एक्सेसरीज है टाई-क्लिप्स और बार्स टाई चेंस भी पहनी जाती है। यह टाई को एक खास लुक देती है।