लाइव टीवी

Tips to Look slim in Ethnic wear: ट्रेडिशनल कपड़ों में लगना है पतला, तो अपनाएं ये 6 आसान टिप्स

Updated Feb 01, 2020 | 08:00 IST |

Tricks to look slim in Indian wear: साड़ी, सूट, कुर्ता जैसे इंडियन वेयर किसे पसंद नहीं है, लेकिन अगर आप ये सोचकर परेशान हैं कि इन आउटफिट में आप हैवी लगती हैं तो हम कुछ टिप्स बताते हैं। जो आपको पतला दिखाएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Tips to Look slim in Ethnic wear
मुख्य बातें
  • इंडियन वेयर में ऐसे दिखे पतली
  • आउटफिट खरीदते हुए कलर का रखें ध्यान
  • प्रिंट आपके लुक को बना और बिगाड़ सकता है।

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम कोई आउटफिट खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में पहन कर वो पसंद नहीं आते है। इसी के चलते हम उन्हें अलमारी में रख देते हैं। उन्हें न तो हम किसी को देना चाहते हैं और न ही खुद पहन पाते हैं। कुछ कपड़े ऐसे होते हैं, जो आपको बल्कि दिखाते हैं। ऐसे में आप कॉन्फिडेंस खो देती हैं और उन कपड़ों को पहनने से बचती है। सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, साड़ी-सूट जैसे इंडियनवेयर में भी ऐसा होता है।

हर एक बॉडी टाइप अपने आप में खास होता है। आपको बस खुद को स्टाइल करना आना चाहिए। हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप ट्रेडिशनल कपड़ों में पतली दिख सकती हैं...

कलर
पतला दिखने के लिए आप सही कलर का चुनाव करें। हल्के रंग आपको बल्की दिखाते हैं, वहीं डार्क रंग स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं। इसलिए आप साड़ी हो या सूट, डार्क रंग ही चुनें।

फैब्रिक
किसी भी आउटफिट का फैब्रिक बहुत मायने रखता है। आपने देखा होगा कि कुछ साड़ियां प्लीट्स के बाद हैवी लुक देने लगती हैं, वहीं कुछ साड़ियां आपको पतला दिखाती हैं। प्लस साइज महिलाएं हमेशा सैटिन, जॉर्जट, शिफॉन, क्रेप जैसे फैब्रिक चुनें। लायक्रा जैसे फैब्रिक से बचें।

प्रिंट
प्रिंट्स आपके लुक पर बहुत असर डालते हैं। इसलिए कोई भी प्रिंट चुनते समय सावधानी बरतें। छोटे-छोटे प्रिंट्स आपको पतला दिखाते हैं, वहीं बोल्ड और बड़े प्रिंट्स आपके कर्व्स को उभारते हैं और बल्की लुक देते हैं।

स्ट्राइप्स
स्ट्राइप्स उन ट्रेंड्स में से है, जो हमेशा फैशन में रहता है। आप साड़ी, सूट, कुर्ते हर किसी में इस प्रिंट को कैरी कर सकती हैं। लेकिन आपको सही स्ट्राइप्स की जानकारी होने चाहिए। पतला दिखने के लिए कभी हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स न लें। वर्टिकल स्ट्राइप्स स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं, इसलिए ये प्लस साइज लड़कियों के लिए सही होते हैं।

कैसी हो साड़ी या लहंगा
अगर आप साड़ी या लहंगा पहनने का सोच रही हैं तो ये ध्यान रहे कि इनका बॉर्डर पतला हो। बड़ा बॉर्डर आपको बल्की लुक देगा। साथ ही रफल साड़ी या लहंगा पहनने से भी बचें।

सूट
बिल्कुल फिटेड सूट पहनने से बचें, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप बहुत लूज कपड़े पहनें। फिटिंग परफेक्ट होनी चाहिए, ज्यादा टाइट या लूज नहीं। ए-लाइन कुर्ता, अनारकली आपको स्लिमिंग इफेक्ट देगा।