Gandhi Jayanti 2021 Speech, Quotes, Nibandh, Bhashan in Hindi: महात्मा गांधी का जन्मदिवस हर साल पूरी दुनिया में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में उन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा प्राप्त है, जिन्हें लोग प्यार से बापू भी बुलाते हैं। इस साल उनकी 152वीं जयंती मनाई जा रही है। उनका जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था।
Gandhi Jayanti 2021 Quotes, Wishes Images: इन शानदार Quotes से दें गांधी जयंती की बधाई
गांधी जी के अनमोल विचार
-व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है: महात्मा गाँधी
-एक कायर प्यार का प्रदर्शन करने में असमर्थ होता है, प्रेम बहादुरों का विशेषाधिकार है: महात्मा गाँधी
-कर्म प्राथमिकताओं को व्यक्त करता है: महात्मा गाँधी
गांधी जी के भाषण के अंश
4 फ़रवरी 1916 को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए गांधी जी ने कहा था, ' ...आप कभी भी सिर्फ़ ज़बानी जमा-ख़र्च से पूरी दुनिया को भारत का संदेश नहीं दे पाएँगे। मैं अपने वक्तव्य भाषणों और लेक्चरों से ऊब गया हूँ। मैं पिछले दो दिनों से जो लेक्चर यहाँ दिए गए हैं उनको अलहदा मानता हूँ, क्योंकि वो ज़रूरी हैं। लेकिन मैं आप को सलाह देने का साहस कर रहा हूँ कि हम लोग भाषण देने के अपने खजाने के आख़िर में पहुँच चुके हैं; यह पर्याप्त नहीं है कि हमारे कान तृप्त हो गए हैं..'
महात्मा गांधी का मानवता में गहरा यकीन था उनका कहना था कि-आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए, मानवता एक सागर के समान होती है, सागर की कुछ बूंदे गंदी हो जाने से पूरा सागर गंदा नहीं होता।
महात्मा गांधी किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत में यकीन रखते थे। उनके लिए सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं था। वह कहा करते थे, 'कुछ लोग सफलता के केवल सपने देखते हैं जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।' वह भविष्य की चिंताओं में डूबे रहने वालों को भी आगाह करते थे और कहते थे, 'भविष्य में क्या होगा, मैं यह नहीं सोचना चाहता। मुझे वर्तमान की चिंता है। ईश्वर ने मुझे आने वाले क्षणों पर कोई नियंत्रण नहीं दिया है।'