स्किन की तरह हम बालों में भी कई तरह के प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि बाल रुखे-बेजान लगते हैं और बहुत टूटते हैं। ऐसे में आप किसी फैंसी तेल की बजाए सरसों का तेल बालों में लगाए। सरसों का तेल न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि ये बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इससे आपको बालों की कई तरह की समस्याओं से निजात मिलती है और सरसों का तेल बाकी तेलों के मुकाबले सस्ता भी आता है। हम आपको बताते हैं बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे...
डैंड्रफ से छुटकारा
सरसों के तेल में एंटी-फंगल गुण होते हैं तो डैंड्रफ और खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। दरअसल लंबे वक्त से डैंड्रफ होने से बालों के रोम बंद हो सकते है, जिससे बालों के टूटने की समस्या बढ़ने लगती है। इसलिए आप डैंड्रफ दूर करने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें।
रुखे-बेजान बालों से निजात
अगर आपके बाल भी रुखे और बेजान हैं तो आप नियमित रूप से सरसों के तेल की मसाज करें। ये आपकी स्केल्प में रक्तसंचार बूस्ट करने में मदद करता है। इसके लिए सरसों के तेल को हल्का गर्म करके बालों की जड़ों में इससे मसाज करें।
बाल झड़ने की समस्या से निजात
बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। दरअसल बालों की जड़े कमजोर होने की वजह से ये टूटने लगते हैं। आजकल की तनाव, प्रदूषण जैसे कई कारणों की वजह से ये समस्या होती है। इससे बचने के लिए बालों में सरसों के तेल की मसाज करें। इससे बाल मजबूत होंगे।
लंबे बाल
कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनके बाल लंबे नहीं होते हैं। ऐसे में सरसों का तेल उनके लिए परफेक्ट है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, कैल्शियम, विटामिन, जिंक होता है। जो बालों के बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए सरसों का तेल लगाने से बाल भी लंबे होते हैं।