हिमालय की गोद में बसा ऋषिकेश मशहूर कैंपिंग डेस्टिनेशन है। गंगा नदी के किनारे कैंपिंग दिल को बेहद सुकून देती है। साथ ही पर्यटक राफ्टिंग और बंजी जंपिंग समेत कई तरह के एडवेंचर का मजा भी ले सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के कीलॉन्ग जिले में स्थित स्पीति घाटी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। जिन्हें एडवेंचर और ट्रेकिंग में पसंद हैं, उनके लिए यह शानदार कैंपिंग साइट है। यहां प्राकृतिक खूबसूरती में रहने का अलग ही आनंद है।
लद्दाख की पैंगोंग झील के किनारे कैंपिंग का अपना ही मजा है। यहां का नजारा काफी दिलकश होता है। खूबसूरत पहाड़ों की बीच कैंपिंग शायद ही कोई पर्यटक जिंदगीभर भूल पाए।
गुजरात का रण ऑफ कच्छ बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है। कैंपिंग के शौकीन लोगों को रण ऑफ कच्छा काफी लुभाता है।
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। कैंपिंग का मजा लेने के लिए यह सबसे शानदार जगहों में से एक है। इसकी खूबसूरती देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी लुभाती है।
गोवा अपने बीचेज के लिए काफी मशहूर है। हालांकि, टूरिस्ट गोवा के अंजुना में कैंपिंग का लुत्फ उठाने के लिए अच्छी-खासी में आते हैं। पर्यटक कैंपों में रहकर गोवा के लाइफस्टाइल खूब एंजॉय करते हैं।
उत्तराखंड का मसूरी ट्रेवलर्स को बड़ी तादाद में आकर्षित करता है। लोग प्रकृति की गोद में कैंपिंग का जमकर लुत्फ लेते हैं। यहां ट्रेकिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोग काफी आते हैं।
स्पीति घाटी के अलावा हिमाचल प्रदेश में की सोलंग वैली भी कैंपिंग और ट्रेकिंग के लिए जानी जाती है। सोलंग वैली के पहाड़ी रास्ते एडवेंचर पसंद टूरिस्ट को काफी आकर्षित करते हैं।
रल का वायनाड भी प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है। यहां कई शानदार कैंपिंग और ट्रेकिंग साइट हैं, जो प्रकृतिक खूबसूरती का नजदीक से एहसास कराती हैं।