लाइव टीवी

Holi Hair care: होली खेलने से पहले ऐसे रखें बालों का ख्याल, नहीं पड़ेगा रंग में भंग

Updated Mar 08, 2020 | 06:30 IST |

Holi 2020 Hair Care Tips: होली पार्टी में हर तरह रंग ही रंग दिखाई देता है। इस दौरान आपको बालों को खास ख्याल रखने की जरूरत है, वरना ये रुखे और बेजान हो जाएंगे।

Loading ...
1/ 5

होली का त्योहार आने वाला है। इस मौके पर चारों तरफ रंगों की बहार रहती है। आपने भी गुलाब-पिचकारीकारियां खरीद ली होगी और होली की पूरी तैयारी में होंगी। अगर आप भी होली पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो आपको अपनी स्किन के साथ-साथ बालों का भी खास ख्याल रखना होगा। होली पार्टी के लिए स्किन केयर टिप्स हम आपको पहले ही बता चुके हैं। अब जानें होली खेलने से पहले बालों की केयर कैसे करें....

2/ 5

ऑयलिंग
बालों में रंग लगने से ये रुखे और बेजान हो जाते हैं। इसलिए होली खेलने से आधे घंटे पहले बालों में नारियल या जैतून का तेल लगाएं। तेल आपके बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाएगा। ऑयलिंग के बाद जब आप होली खेलकर बाल धोएंगी तो रंग आसानी से निकल जाएगा।

3/ 5

बाल बांध कर खेलें होली
अगर आप होली खेलने जा रही हैं तो बालों को खुला रखने की बजाए ब्रेड या जूड़ा बना लें। इससे बाल उलझे हुए नहीं रहेंगे और कलर निकालने में आसानी होगी।

5/ 5

होली से एक दिन पहले न करें शैंपू
होली खेलने के एक दिन पहले आप बालों को शैंपू न करें। ऐसा करने से आपकी स्केल्प को बालों पर मौजूद आवश्यक तेलों मिलेगा, जो शैंपू करने से चला जाता है। ये बालों का झड़ना रोकने का नैचुरल तरीका है।

Chandrayaan 3