लाइव टीवी

Onion Juice for Thick Hair: प्‍याज के रस से मिलेंगे घने खूबसूरत बाल, जानें कैसे करना है इसका इस्‍तेमाल

मेधा चावला SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Feb 29, 2020 | 06:27 IST |

Pyaz Ka Ras for Thick Hair: झड़ते बालों की समस्‍या का समाधान प्‍याज के रस में छ‍िपा है। रसोई में उपलब्‍ध ये आम सब्‍जी बालों की आपकी परेशानी दूर कर सकती है।

Loading ...
1/ 7

इन द‍िनों तमाम लोग बाल ग‍िरने और तेजी से गंजापन बढ़ने की समस्‍या से परेशान हैं। 

2/ 7

लेकिन प्‍याज के रस में वो कुदरती चमत्‍कार है जो बालों को तेजी से घना और लंबा कर सकता है। 

3/ 7

तमाम हेयर ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स में भी इस रस का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। दरअसल प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है जो बालों को लंबा और घना करता है। 
 

5/ 7

इस रस को रुई की मदद से जड़ों पर लगाएं। हो सकता है क‍ि शुरुआत में थोड़ी खुजली हो। लेकिन कुछ मिनट में ये नॉर्मल हो जाएगा। 

6/ 7

फ‍िर माइल्‍ड शैंपू से बाल धो लें। 3 महीने तक एक द‍िन छोड़कर ये प्रयोग करें। इससे रूसी भी खत्‍म होगी। 

7/ 7

बालों में ज्‍यादा कॉस्‍मेट‍िक प्रयोग न करें। 
डिस्क्लेमर: लेख में बताई गई टिप्स और सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। 

Chandrayaan 3