लाइव टीवी

Banana Peel for Weight Loss : वजन कम करने के लिए खाएं केले के छ‍िलके, ऐसे होगा फायदा

मेधा चावला SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Dec 18, 2019 | 15:12 IST |

Weight Loss remedies : केले के छ‍िलके खाने से हो सकता है वजन कम। अगर यकीन नहीं हो रहा है तो यहां जानें कैसे ये आपकी कमर के साइज को कम करने में मदद करते हैं।

Loading ...
1/ 7
तस्वीर साभार: Getty Images

केले को सुपर फूड माना जाता है। ज‍िम जाने वाले और यहां तक क‍ि एथलीट भी केला खाना या बनाना स्‍मूदी लेना प्र‍ेफर करते हैं। 

2/ 7
तस्वीर साभार: Getty Images

केले में पोटैश‍ियम भरपूर मात्रा में होता है जो मसल्‍स को पावर देता है। साथ ही फाइबर र‍िच होने की वजह से ये पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है। 

3/ 7
तस्वीर साभार: Getty Images

यानी वजन कम करने के अपने मिशन में आप केला तो खाएं ही, साथ ही इसके छ‍िलके को भी खाएं। ऑस्‍ट्रेल‍िया की एक डाइट‍िश‍ियन ने अपनी स्‍टडी में बताया है क‍ि केले के छ‍िलके में काफी पोषक तत्‍व होते हैं।

5/ 7
तस्वीर साभार: Getty Images

यही नहीं, आप छ‍िलके रंग से भी इसके पोषक तत्‍वों का पता लगा सकते हैं। कच्‍चे केले के छ‍िलके में tryptophan नाम का अमीनो एस‍िड ज्‍यादा होता है जो पाचक तंत्र के लिए जरूरी है। 

6/ 7
तस्वीर साभार: Getty Images

पके केले के पीले छ‍िलके में एंटीऑक्‍सिडेंट भरपूर होते हैं जो शरीर की इम्‍युन‍िटी बढ़ाने के साथ ही कैंसर को रोकने में भी मदद करते हैं। 

7/ 7
तस्वीर साभार: Getty Images

आप केले के छ‍िलके कच्‍चे या फ‍िर उबाल कर खा सकते हैं। इनको धीरे-धीरे अपनी डाइट में शामिल करें। और हां, खाने से पहले इनको अच्‍छी तरह धो लें ताक‍ि इन पर मौजूद मिट्टी व बैक्‍टीर‍िया दूर हो जाएं। 

Chandrayaan 3