आज कल हर किसी को स्मूद, ग्लोइंग और एकदम परफेक्ट स्किन चाहिए। हालांकि स्किन को उतना साफ रखना मुश्किल हो जाता है क्योंकि हम रोज कि भाग-दौड़ में अलग-अलग तरीके के टेंपेरेचर और पलूशन से दोचार होते हैं, जो हमारी स्किन को खराब कर देता है। इनको दूर करने के लिए हम महंगे प्रॉडक्ट्स देखते हैं जिनमें मौजूद केमिकल्स हमारी स्किन को अंदर से और ज्यादा खराब कर देते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल ग्लो फेस पे लाना चाहते हैं तो पपाया का यूज करें। पपाया में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं और खास बात ये कि यह पोटैशियम में रिच होता है। ये ड्राई और डल स्किन को हाइड्रेट रखता है। आप पपाया डायरेक्ट या फेस मास्क के रूप में उसे यूज कर सकते हैं।
कैसे बनाएं पपाया फेस मास्क
-पपाया फेस मास्क बनाने के लिए हमे सिर्फ दो चीजों की जरूरत है पपाया और हनी। पपाया स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखता है और
शहद के एंटीऑक्सीडेंट गुण पिम्पल और इन्फेक्शन दूर करते हैं।
-फेस मास्क बनाने के लिए हमें चाहिए पपाया के 4 से 5 टुकड़े और 1 छोटा चम्मच शहद हनी। पपाया को हनी में अच्छे से मिक्स करें जिससे इनका पेस्ट बन जाए।
-अब इस मिक्सचर को 15 से 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर पानी से धो लें।
-अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार ये मास्क लगाएं।
अब बनाए ये होममेड DIY पपाया फेस मास्क और पाए नैचुरली ग्लोइंग और परफेक्ट स्किन।