लाइव टीवी

Beetroot Face Mask: ऐसे बनाएं चुकंदर फेस पैक, चेहरे पर दमकेगा गुलाबी न‍िखार

Updated Nov 04, 2020 | 16:32 IST

चुकंदर हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। अब आप हेल्थ के साथ-साथ चेहरे को भी स्वस्थ रखने में चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते है। देखें कैसे बना सकते हैं चुकंदर का फेस मास्‍क।

Loading ...

चुकंदर खाना स्वास्थ्य के नजरिए से बेहद फायदेमंद होता है। इस में एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में पाए जाते हैं, जो चेहरे की झुर्रियों और आंखों के डार्क सर्कल को दूर करने में मदद करते हैं। चुकंदर का इस्तेमाल आप खाने के साथ-साथ फेस पैक बनाने में भी कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि चुकंदर से बने फेस पैक को लगाने से हमारे चेहरे की निखार और गुलाबीपन बना रह सकता हैं। यहां आप देख सकते है, चुकंदर से बने फेस पैक चेहरे पर कैसे लाता है, चमकदार असर।

चुकंदर फेस पैक बनाने का सामग्री
- 2 टेबलस्पून बेसन
- 1 टेबलस्पून  दही
- 1 टेबलस्पून
- 1टेबलस्पून नींबू का रस
- 2 टेबलस्पून चुकंदर का रस

चुकंदर फेस पैक बनाने की विधि
- चुकंदर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर के छिलके को अच्छी तरह छील लें।
- अब चुकंदर को घि‍सकर या पीसकर उससे रस निकाल लें।
- अब एक बर्तन में बेसन, नींबू का रस, दही और चुकंदर के रस को डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- जब सारी चीजें अच्छी तरह से मिल मिल जाए, तो उसे फेस पर लगाकर कुछ घंटों तक छोड़ दें।
-  फेस पैक जब अच्छी तरह से सूख जाए, तो पानी से चेहरे को धो लें। इस तरह से आपकी चेहरे की खूबसूरती कुछ ही दिनों में और बढ़ जाएगी।