पंजाबी गाना लौंग लाची काफी हिट हुआ है। साथ ही ये यूट्यूब पर 100 करोड़ यानी एक बिलियन व्यूज वाला पहला भारतीय गाना भी बन गया है। फरवरी 2018 में रिलीज हुए इस गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसकी एक वजह इसमें दिखाया डांस भी है जिसे शादी फंक्शंस में खूब दोहराया जा रहा है। नीरू बाजवा के डांस स्टेप्स अगर आपको भी सीखने हैं तो ये वीडियो आपकी मदद कर सकता है। इस वीडियो को भी 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसमें आसान तरीके से लौंग लाची डांस स्टेप्स सीखे जा सकते हैं।