उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) के बंगला बाजार (Bangla Bazar) में 76वें स्वतंत्रता दिवस के दिन निकली तिरंगा रैली में पथराव की खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को निकली तिरंगा रैली (Tiranga Yatra) के दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद ये आपस में भिड़ गए और लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके चलते कुछ दुकानों व गाड़ियों को नुक़सान पहुंचा है दोनों पक्ष एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं जिनके बीच पत्थरबाजी हुई है।
मौके पर पुलिस बल तैनात है
दोनों गुटों के लोगों के हाथों में पत्थर थे, सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया गया और मौके पर पुलिस बल तैनात है स्थिति नियंत्रण में है ऐसा बताया जा रहा है।
तिरंगा यात्रा में घुसा मवेशियों का झुंड, घायल हो गए गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल
जब तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, तभी ये पत्थरबाजी हुई
बताया जा रहा है कि जब तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, तभी ये पत्थरबाजी हुई वहीं इस घटना में लिप्त लोगों को पुलिस ढूंढ रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।