- भगवा कपड़े पहनकर आए हमलावरों ने तिवारी पर किया जानलेवा हमला
- मिठाई के डिब्बे में हथियार छिपाकर लाए थे हमलावर, साथ में चाय भी पी
- दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ : हिंदू समाज के नेता कमलेश तिवारी की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमलावर भगवा कपड़ा पहनकर तिवारी के घर आए थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कहा कि वे तिवारी को दिवाली का तोहफा देने आए हैं जिसके बाद वे घर में दाखिल हुए और उन्हें गोली मार दी। घायल अवस्था में तिवारी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुहंची पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार बरामद कर लिया है। इस बीच, सीसीटीवी में भगवावस्त्र पहने दो संदिग्ध चेहरे नजर आए हैं। समझा जाता है कि ये तस्वीर हमलावरों की है।
जानकारी के मुताबिक हमलावर मिठाई के डिब्बे में हथियार छिपाकर लाए थे। तिवारी के कार्यालय में दाखिल हुए हमलावरों ने पहले उनसे बातचीत की इसके बाद रिवॉल्वर और चाकू से उन पर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में तिवारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तिवारी का हिंदू समाज कार्यालय खुर्शेदबाग में स्थित है जो कि नाका थाना क्षेत्र में आता है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हमलावरों ने तिवारी के साथ चाय पी और उसके बाद मिठाई के डिब्बे से रिवॉल्वर और चाकू निकालकर उन पर हमला किया। बताया जा रहा है कि तिवारी के गले पर 15 से ज्यादा वार किए गए। घटना के बाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस कार्यालय के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
(सीसीटीवी में नजर आए दो संदिग्ध)
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि ऐसा लगता है कि हमलावर तिवारी को जानते थे। हमलावर कार्यालय पहुंचने से पहले तिवारी को फोन किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमलावरों ने पहले तिवारी को गोली मारी और उसके बाद वह जीवित न बचें यह सुनिश्चित करने के लिए उनका गला रेत दिया। जिस नंबर से तिवारी को फोन किया गया, उस नंबर की जांच की जा रही है।'
इस घटना के बाद तिवारी के समर्थक अस्पताल और ट्रामा सेंटर के बाहर जुट गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है। तिवारी सत्तारूढ़ दल के करीबी बताए जाते हैं। ऐसे में दक्षिणपंथी संगठन लखनऊ में बंद का आह्वान कर अपना तीखा विरोध दर्ज करा सकता है। नाका थाना क्षेत्र में लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं।
बता दें कि तिवारी अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं। कुछ समय पहले तिवारी को पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने हिंदू समाज पार्टी का गठन किया था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच में जुट गई है।