- उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग की संख्या बढ़ गई है
- प्रदेश में बुधवार को कुल 48,086 नमूनों की जांच की गई
- UP में अब तक 13,25,327 नमूनों की जांच की जा चुकी है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने कोरोनो वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राज्य में पहली बार 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 2,083 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 43,441 हो गई। इसके अलावा राज्य में कोरोनो वायरस से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें भी हुईं। 34 और मरीजों की मौत होने के साथ ही गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1046 हो गई।
लखनऊ में कोरोना का कहर
अभी तक 26,675 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 15,720 है। 15,723 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन 24 घंटों में कम से कम 5 जिलों में 100 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। लखनऊ में सबसे ज्यादा 308 मामले सामने आए। लखनऊ में कुल मामले 3235 हो गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2000 के करीब है, जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है। कानपुर में मृतकों की संख्या 102 हो गई है, वहीं लखनऊ में 43 हो गई है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में क्रमशः 143 और 179 नए मामले सामने आए हैं। गौतम बौद्ध नगर में 2 जबकि गाजियाबाद में एक मौत हुई है।
गुरुवार को झांसी में भी 100 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। बुंदेलखंड क्षेत्र के इस जिले ने पिछले 24 घंटों में 113 नए मामले दर्ज किए, यहां सक्रिय मामले 620 हो गए है।
कुल 13 लाख से ज्यादा हो चुके टेस्ट
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, 'प्रदेश में बुधवार को कुल 48,086 नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार अब तक 13,25,327 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से बुधवार को पांच पांच नमूनों के 2443 पूल लगाए गए, जिनमें से 371 पॉजिटिव निकले जबकि दस दस नमूनों के 319 पूल लगाए गए, जिनमें से 46 पाजिटिव पाए गए।' उन्होंने बताया कि राज्य के जिन शहरों, एनसीआर और अन्य जिन बड़े शहरों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता व्यक्त की है। इस बारे में गहन विचार विमर्श हो रहा है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और झांसी के हालात की समीक्षा लगातार की जा रही है कि संक्रमण को कैसे नियंत्रित किया जाए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)