लाइव टीवी

UP : 80 लाख राशन कार्ड धारकों को बंटेगा राशन, 80 हजार दुकानों पर एक साथ होगा वितरण

uttar pradesh : free ration to 80 lakh ration card holders
Updated Aug 03, 2021 | 18:16 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान राशन कार्ड धारकों, जन प्रतिनिधियों, बोर्ड व निगमों के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। योजना के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी भी लेंगे।

Loading ...
uttar pradesh : free ration to 80 lakh ration card holders uttar pradesh : free ration to 80 lakh ration card holders
तस्वीर साभार:&nbspPTI
कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दे रही सरकार।
मुख्य बातें
  • 80 हजार दुकानों पर एकसाथ होगा पहली बार राशन वितरण
  • 5 अगस्त को राशन कार्ड धारकों से सीधा संवाद करेंगे PM मोदी
  • राज्य के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को हर माह मिल रहा निशुल्‍क राशन

लखनऊ : यूपी सरकार 05 अगस्त को प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा राशन वितरण कार्यक्रम करने जा रही है। इस दिन 80 लाख राशन कार्ड धारकों को 80 हजार दुकानों से अनाज बंटेगा। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में किये जा रहे राशन विरतण कार्यक्रम में प्रत्येक राशन की दुकान पर 100 राशन कार्ड धारकों को राशन बांटा जाएगा। इतना ही नहीं इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्तर प्रदेश के 80 हजार स्थानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।

राशन कार्ड धारकों से बात करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान राशन कार्ड धारकों, जन प्रतिनिधियों, बोर्ड व निगमों के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। योजना के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी भी लेंगे। उनकी अन्य समस्याओं को भी उनसे साझा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 05 अगस्त को होने वाले इस महत्वूर्पण कार्यक्रम के लिये टीम-9 के अधिकारियों से प्रदेश में तैयारियां तेज करने को कहा है। सेक्टर प्रणाली के आधार पर सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। अधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा टेलीविजन सेट, वीडियो वॉल लगवाने को कहा गया है जिससे अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।

गरीबों को हर माह निशुल्‍क राशन
केंद्र सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना’ के तहत नवम्बर तक और राज्य सरकार की ओर से अगस्त तक मुफ्त राशन दिया जाना है। 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को हर माह निशुल्‍क राशन दिया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल अप्रैल से नवंबर तक और इस साल मई से जुलाई तक करीब 09 करोड़ 99 लाख 97 हजार 815 कुंतल निशुल्क राशन बांट दिया गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से 16 महीने तक प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया गया,  एक व्यक्ति को 80 किलो राशन अभी तक दिया जा चुका है।

कोरोना काल में यूपी में नहीं रहा कोई भी व्यक्ति भूखा
प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं रहे इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में यूपी के गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया है। इस दौरान उन्होंने उन्होंने एक भी जरूरतमंद राशन से वंचित न रहे का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिसके पास राशन कार्ड न हो उसके तत्काल राशन कार्ड बनवाए जाएं।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।