लाइव टीवी

'लखनऊ वालों घर से मत निकलिए'; शहर में आफत की बारिश, विधानसभा में घुसा पानी, सड़कें लबालब

Updated Sep 16, 2021 | 18:33 IST

Lucknow rain: लखनऊ में लगातार हो रही बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गई है। प्रशासन ने लोगों से जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलने को कहा है।

Loading ...

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश ने यूपी की राजधानी को पानी पानी कर दिया है। मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा शहर बंधक बन गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के ज्यादातर हिस्सों में सैलाब आ गया है। पानी इतना भर गया है कि सड़कें गायब हैं। विधानसभा में भी पानी घुस गया है। एयरपोर्ट के बाहर जलभराव है। 16 घंटे से लगातार हो रही  बारिश की वजह से हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने को कहा है, क्योंकि बाहर सैलाब का आलम है। सड़कें डूबी हैं, हादसे हो सकते हैं, इसीलिए प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने को कहा है। बेवजह घर से बाहर ना निकलने को कहा गया है। 

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।