लाइव टीवी

Ganpati Special Train: मध्य रेलवे मुंबई से चलाएगा 74 फेरी गणपति स्पेशल ट्रेन, यह होगा शेड्यूल, जानें डिटेल

Updated Jul 05, 2022 | 20:42 IST

Ganpati Special Train: मध्‍य रेलवे ने गणेश उत्‍सव को देखते हुए कई स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों में बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ये सभी ट्रेनें 21 अगस्‍त से 11 सितंबर के बीच राज्‍य के विभिन्‍न शहरों में 74 फेरी लगाएंगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
गणेश उत्‍सव के लिए चली 74 फेरी स्‍पेशल ट्रेन
मुख्य बातें
  • मुंबई-सावंतवाड़ी दैनिक स्पेशल 21 अगस्‍त से लगाएगी 44 फेरी
  • पुणे-थिविम और कुडाल-पुणे के बीच चली दो स्पेशल ट्रेनें
  • नागपुर-मडगांव और थिविम-पनवेल के बीच स्पेशल ट्रेन

Ganpati Special Train: आगामी 31 अगस्‍त को पड़ने वाले गणपति त्यौहार को लेकर मध्‍य रेलवे भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। मध्य रेलवे ने इस त्‍योहार पर लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 74 गणपति स्पेशल ट्रेनें (फेरी) चलाने की घोषाण की है। मध्‍य रेलवे के अनुसार ये सभी ट्रेनें मुंबई के अलावा राज्‍य के विभिन्‍न जगहों के लिए अगस्‍त और सितंबर माह में संचालित होंगी। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग ट्रेनों की घोषणा होने के साथ ही शुरू कर दी गई है। यात्री आईआरसीटीसी और सभी पीआरएस की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

मध्‍य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 अगस्‍त से 11 सितंबर के बीच मुंबई-सावंतवाड़ी दैनिक स्पेशल की 44 फेरी चलेंगी। यह 01137 स्पेशल सीएसएमटी से रोज रात 12.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 2 बजे सावंतवाड़ी पहुंचेगी। इसके बाद यहां से यह 01138 स्पेशल ट्रेन बनकर रोज दोपहर 2.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अलसुबह 3.45 बजे सीएसएमटी स्‍टेशन पहुंचेगी।

नागपुर-मडगांव और थिविम-पनवेल स्पेशल

रेलवे नागपुर-मडगांव के बीच 24 अगस्त से 10 सितम्बर तक 01139 स्पेशल गाड़ी 12 फेरी में चलाएगा। यह प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नागपुर से शाम 3.05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। वहीं मडगांव से यह 01140 स्पेशल बनकर 25 अगस्त से 11 सितंबर तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को शाम 7 बजे मडगांव से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहीं पनवेल-थिविम-पनवेल के बीच स्पेशल ट्रेन की छह फेरी चलेंगी। पनवेल से 01143 स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त, 4 और 11 सितंबर को सुबह 5 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 2 बजे कुडाल पहुंचेगी। इसी तरह 27 अगस्त, 3 और 10 सितंबर को थिविम से यह 01144 स्पेशल बनकर 2.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 2.45 बजे पनवेल पहुंचेगी।

पुणे-थिविम/कुडाल-पुणे स्पेशल भी तैयार 

जानकारी के अनुसार 26 अगस्त, 2 और 9 सितंबर को शाम 5.30 बजे पुणे से 01145 स्पेशल ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन 11.40 बजे थिविम पहुंचेगी। यहां से यह 28 अगस्त, 4 और 11 सितंबर को 01146 स्पेशल बनकर 3.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह 01141 स्पेशल गाड़ी 23, 30 अगस्त और 6 सितम्बर को पुणे से रात 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और दिन में 2 बजे कुडाल पहुंचेगी। कुंडला से 01142 स्पेशल बनकर यह 23, 30 अगस्त और 6 सितंबर को 3.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों की छह-छह फेरी होंगी।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।