लाइव टीवी

Mumbai: इस्कॉन मंदिर में करंट लगने से श्रद्धालु की मौत, ठेकेदार गिरफ्तार

Updated Apr 11, 2022 | 14:38 IST

Mumbai: इस्कॉन मंदिर में करंट लगने से श्रद्धालु की मौत हो गई है। यह मंदिर मुंबई के पॉश इलाके जूह में स्थित है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Loading ...
Mumbai: इस्कॉन मंदिर में करंट लगने से श्रद्धालु की मौत, ठेकेदार गिरफ्तार
मुख्य बातें
  • मुंबई में जूह स्थित इस्कॉन मंदिर में एक श्रद्धालु की करंट लगने से मौत
  • पुलिस ने इस मामले में एक ठेकेदार को किया है गिरफ्तार
  • पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शुरू की अपनी जांच

मुंबई: मुंबई के जुहू इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में करंट लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। जूह पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि करंट कैसे लगा और कैसे मृतक श्रद्धालु इसकी चपेट में आया है।  पुलिस के मुताबिक आगे की जांच जारी है और ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मंदिर में मौजूद लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।