- गर्दन में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे
- डॉक्टरों ने अस्पताल में दो से तीन दिन तक रुकने की सलाह दी है
- महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने इस दर्द को नजरंदाज किया
Udhhav Thackeray neck pain : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की गर्दन में दर्द होने के बाद उन्हें इलाज के लिए बुधवार को एक अस्पताल में भर्ती किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक ठाकरे ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी सरकार की जंग में अपनी प्रतिबद्धताओं के चलते उन्होंने अपने गर्दन के दर्द को नजरंदाज किया।
अस्पताल में दो से तीन दिन तक रुकेंगे उद्धव
बयान के मुताबिक, 'इस दर्द के चलते मैं अपनी गर्दन नहीं उठा पा रहा था। मैंने लंबे समय तक इसे नजरंदाज किया लेकिन अब इसका असर दिख रहा है। इस दर्द के लिए डॉक्टरों ने मुझे उचित इलाज कराने एवं अस्पताल में दो से तीन दिनों तक रुकने की सलाह दी है ताकि ठीक ढंग से उपचार हो सके।'
कोरोना टीका लगवाने की अपील
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अत्यंत जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले। उन्होंने कहा, 'इसके लिए आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की जरूरत है। ऐसा करेन पर आप अपने जीवन को महामारी से सुरक्षित कर पाएंगे।'