लाइव टीवी

उद्धव की मंत्री बोली- अभी- अभी तो हमारी सरकार आई है, अभी हमारी जेबें गर्म नहीं हुई हैं

Updated Jan 05, 2020 | 17:17 IST

महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि अभी-अभी तो हमारी सरकार आई हैं और हमारी जेब गर्म नहीं हुई है।

Loading ...
उद्धव की मंत्री बोली- अभी- अभी तो हमारी सरकार आई है, अभी हमारी जेबें गर्म नहीं हुई है
मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने दिया विवादित बयान, बोलीं- हमारी जेबें गर्म नहीं हुई हैं
  • एक रैली को संबोधित करते हुए यशोमति ने कहा कि हमने अभी-अभी सरकार बनाई है, जेब गर्म होने में लगेगा समय
  • अपने बयान पर सफाई देते हुए यशोमति ने कहा- मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है। मंत्रालयों के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने अपने- अपने इलाकों का दौरा करना शुरू कर दिया है। इस बीच राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक ऐसा बयान दिया है जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। एक जनसभा को को संबोधित करते हुए यशोमति ठाकुर ने कहा कि अभी-अभी तो हमारी सरकार आई है अभी हमारी जेबें गर्म नहीं हुई है। 

रैली को संबोधित करते हुए यशोमति ठाकुर ने कहा, 'बीते पांच वर्षों की बातें आप सब जानते हैं। पिछली सरकार हमारी नहीं थी। हमने अभी-अभी सरकार बनाई है और शपथ ली है। अभी हमारी जेबें गर्म नहीं हुई हैं और इसमें अभी समय है।'

टाइम्स नाउ से बात करते हुए यशोमति ठाकुर ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने कहा था कि हमारे पास पैसे नहीं है, जिला पंचायत के चुनाव हैं और जो केंद्र में शासन है औऱ जो अभी राज्य की सत्ता पर काबिज थे उनकी जेबें गर्म हैं। मुझे नहीं पता आप कैसे इसे प्रचारित कर रहे हैं। किसी ने इसे डब कर दिया है और गलत तरीके से बात को रखा जा रहा है।'

कौन है यशोमति ठाकुर
यशोमति ठाकुर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता है राज्य की अमरावती जिले के तिवसा सीट से विधायक हैं। यशोमति ठाकुर उन नेताओं में शामिल थीं जिन्होंने शिवसेना के साथ सरकार बनाने की खुलकर वकालत की थी। विदर्भ इलाके से आने वाली यशोमति तीसरी बार विधायक बनी हैं। वह कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव भी हैं। यशोमति ठाकुर पेशे से वकील हैं।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।