लाइव टीवी

मुंबई में आज CM योगी आदित्यनाथ की दिग्गजों संग बैठक, फिल्म सिटी और निवेश पर होगी चर्चा

Updated Dec 02, 2020 | 06:25 IST

Yogi Adityanath mumbai visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुंबई दौरे पर हैं। सीएम योगी मंगलवार को ही मुंबई पहुंच गए। आज वो निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।

Loading ...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्य बातें
  • मुंबई में उद्योगपतियों से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ
  • बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों से होगी प्रस्तावित फिल्म सिटी पर चर्चा
  • मंगलवार को अक्षय कुमार मिले योगी आदित्यनाथ से

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर हैं। आज उनके कई  कार्यक्रम हैं। सीएम योगी देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों के साथ वार्ता करेंगे। वो फिल्म सिटी में निवेशकों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले मंगलवार शाम को अभिनेता अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की। 

इन सबसे होगी मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एन चंद्रशेखरन चेयरमैन टाटा सन्‍स, डॉ निरंजन हीरानंदानी चेयरमैन हीरानंदानी ग्रुप, एसएन सुब्रमणयम, चेयरमैन एलएंडटी, 
संजय नायर चेयरमैन केकेआर इंडिया एडवाइजर्स,सुप्रकाश चौधरी सीईओ सिमंस इंडस्‍ट्री, बाबा कल्‍यानी चेयरमैन भारत फोर्ज लिमिटेड, जसपाल बिंद्रा, चेयरमैन सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड अमित नायर, वाइस प्रेसीडेंट वन 97 कम्‍यूनिकेशन्‍स, विकास जैन एके कैपिटल सर्विसेज, वरूण कौशिक एसोसिएट डायरेक्‍टर एके कैपिटल सर्विसेज के अलावा डिफेंस सेक्टर के नामी उद्यमी एसपी शुक्‍ल चेयरमैन एफआईसीसीआई डिफेंस एंड एरोस्‍पेस कमेटी, सुकरन सिंह, सीईओ व एमडी टाटा एडवांस सिस्‍टम, सुशील कुमार एवीपी व हेड गर्वनमेंट इनोवेशन एंड स्किल डेवलपमेंट टाटा टेक्‍नोलॉजी, हर्षवर्धन गुने हेड डिफेंस टाटा टेक्‍नोलॉजी, अशोक वाधवान चेयरमैन पीएलआर सिस्‍टम प्राइवेट लिमिटेड, टीएस दरबारी, सीईओ व एमडी टैक्‍समैको डिफेंस सिस्‍टम, आशीष राजवंश हेड डिफेंस अडानी डिफेंस, रजत गुप्‍ता, हेड डिफेंस बिजनेस अशोक लेलैंड, कर्नल आरएस भाटिया (रिटायर्ड), प्रेसीडेंट डिफेंस भारत फोर्ज, जेडी पाटिल होल टाइम डायरेक्‍टर व मेम्‍बर ऑफ बोर्ड एल एंड टी, विजय सुजान, सीईओ जेएनवी वेनचर्स इंडिया। फिल्‍म जगत से आनंद पंडित, मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर और सुभाष घई आदि से मुलाकात करेंगे।

कल हुई थी अक्षय से मुलाकात

अक्षय कुमार से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं और इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। राज्य में फिल्म शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर संभव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है।  

योगी ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया। ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता बढ़ाने में मददगार सिद्ध होती हैं। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।