मुंबई : महाराष्ट्र के भिवंडी में एक ओल्ड एज होम में 67 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 62 बुजुर्ग हैं और पांच लोग ओल्ड एज होम के कर्मी हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि 62 बुजुर्गों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। सभी लोगों को ठाणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ओल्ड एज होम के एक कर्मी को कोरोना हुआ था और आशंका है कि इस व्यक्ति से संक्रमण और लोगों में फैला। जाहिर है कि इस पूरे मामले में ओल्ड एज होम की लापरवाही सामने आई है। अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। वृद्धाश्रम के 62 लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई है लेकिन अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है।