- शिवसेना नेता संजय राउत ने सावरकर के विरोधियों पर किया हमला
- सावरकर को भारत रत्न देने का विरोध करने वालों को दो दिन अंडमान के जेल में डाल देना चाहिए- राउत
- कांग्रेस नेता पृथ्वीराज च्वहाण ने कहा था कि सावरकर को भारतरत्न देने का करेंगे विरोध
मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर वीर सावरकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सावरकर की तारीफ करते हुए कहा है कि जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं वो शायद किसी विचारधारा या पार्टी के चलते कर रहे हैं। राउत इससे पहले भी सावरकर को भारत रत्न देने की पैरवी कर चुके हैं। राउत ने कहा, 'कोई विरोध करता है तो वो उसकी भूमिका है। लेकिन चव्हाण साहब को पता है कि सावरकर साहब ने कितना बड़ा त्याग किया है। जिंदगी के 14 साल अंडमान में रहना यह असमान्य घटना इस देश में हुई। 50 साल की उम्रकैद उस वक्त में हुई।'
दरअसल संजय राउत का यह बयान कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था, 'सावरकर ने अंग्रेजों से माफी माँगी। इस मामले में, अगर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन्हें भारत रत्न देती है, तो हम (कांग्रेस) इसका विरोध करेंगे। सावरकर का जीवन विवादास्पद है।'
सावरकर का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा, 'जो लोग वीर सावरकर का विरोध कर रहे हैं, चाहे वो किसी भी विचारधारा या पार्टी से हों उन्हें अंडमान सेलुलर जेल में सेल में सिर्फ दो दिन रहने दें, जहां सावरकर को बंधक बनाया गया था। तब उन्हें सारवकर का देश के प्रति बलिदान और योगदान का एहसास होगा।' कुछ समय पहले ही संजय राउत ने कहा था कि सावरकर को अब भी बहुत सम्मान देते हैं। वे हमारे लिए हीरो हैं। तब राउत ने कहा था कि कांग्रेस ने सावरकर को नहीं समझा है।
संजय राउत ने आगे कहा, 'वीर सावरकर को भारत रत्न देने के जो विरोध करते है उनको दो- दो दिन अंडमान के जेल में डाल देना चाहिए , उसी कोठरी में जहाँ पर वीर सावरकर रहे है , तब पता चलेगा की वीर सावरकर देश के लिए क्या किया है।'