लाइव टीवी

Bihar Panchayat Election Result 2021: यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची

Updated Dec 14, 2021 | 15:14 IST

Bihar Panchayat Election 11th Phase Result 2021 : बिहार में इस बार पंचायत चुनाव 11 चरणों (24 सितंबर से लेकर 12 दिसंबर) में हुए। 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों कह 568 पंचायतों के उम्मीदवारों पर फैसला मंगलवार को  आना शुरू हो गया है।

Loading ...
बिहार पंचायत चुनाव के 11वें चरण के नतीजे।

Bihar Panchayat Election/Chunav Result 2021 : बिहार पंचायत चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। 11वें एवं अंतिम चरण के लिए वोटिंग 12 दिसंबर को हुई। बिहार में इस बार पंचायत चुनाव 11 चरणों (24 सितंबर से लेकर 12 दिसंबर) में हुए। 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों कह 568 पंचायतों के उम्मीदवारों पर फैसला मंगलवार को  आना शुरू हो गया है। उम्मीदवारों के जीत-हार के परिणाम आ रहे हैं। जीतने वाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों में जहां जश्न का माहौल है, वहीं हारे हुए प्रत्याशी मायूस हैं। तेघड़ा प्रखंड की पिढ़ौली पंचायत से अनुराग उर्फ सन्नी ने 700 वोट से जीत दर्ज की है। वहीं, भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड की डेरा पंचायत से 76 वर्षीय जयराम साह ने 211 वोट से जीत दर्ज की है। पतलापुर से गीता देवी विजयी हुई हैं।  

Bihar Panchayat Election 11th Phase Result 2021 Live: Check winners here

अब तक के नतीजे

तेघड़ा प्रखंड की पिढ़ौली पंचायत से अनुराग जीते 
भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड की डेरा पंचायत से जयराम साह जीते 
पतलापुर से गीता देवी जीतीं 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।