नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए बिहार पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया। यहां उन्होंने कहा, 'मैं ये पूछना चाहता हूं, जो ये रेलवे स्टेशन को बेच रहे हो, ये क्या आपके 'दादा जी' ने बनाया था? जो ये हवाई अड्डा अडानी को बेच दिए, ये क्या आपके 'नाना जी' ने बनाए थे? मैं किसानों से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं, आप अपनी जमीन बचा लीजिए।'
वहीं जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए बघेल ने कहा, 'बिहार में डबल इंजन का ठगबंधन है। जिसमें दोनों इंजन विपरीत दिशाओं में गाड़ी को खींच रहे हैं और उनका तीसरा इंजन बीच में घुस रहा है।'
उन्होंने कहा कि ये ठगबंधन लोग पहले चिराग बाबू को भड़का दिए, बोले चिराग से हमारे घर में रोशनी होनी चाहिए और नीतीश का घर जलना चाहिए। छत्तीसगढ़ के सीएम ने बिहार की लौकहा विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार भारत भूषण मंडल के पक्ष में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछले दो चरण के चुनावों में महागठबंधन को जनता का आशीर्वाद मिल चुका है, तीसरा चरण जनता बहुमत को प्रचण्ड बहुमत बनाएगा।'
उनका कहना है कि इस बार बिहार 'टायर्ड' और 'रिटायर्ड' को नहीं बल्कि एक युवा नेतृत्व को प्रदेश की कमान सौंपने जा रहा है।