लाइव टीवी

चिराग पासवान का बड़ा हमला, कहा- सत्ता में आने पर नीतीश कुमार को जेल भेजेंगे

Updated Oct 26, 2020 | 15:35 IST

Chiarg Paswan: चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्होंने सत्ता में आने पर नीतीश को जेल भेजने की बात की है।

Loading ...
चिराग पासवान
मुख्य बातें
  • बिहार चुनाव में नीतीश पर हमलावर बने हुए हैं चिराग पासवान
  • एनडीए से अलग हुए चिराग, लेकिन बीजेपी को कर रहे सपोर्ट
  • चिराग का दावा- इस पर नीतीश कुमार नहीं बनेंगे सीएम

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने रविवार को एक रैली में दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे। पासवान ने कहा, 'अगर हम सत्ता में आते हैं तो नीतीश कुमार और उनके अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।' उन्होंने कहा कि 7 निश्चय में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी और फिर चाहे वह सीएम हो या कोई अधिकारी, उसे जेल भेजा जाएगा।

बक्सर के डुमरांव में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने वर्तमान राज्य सरकार के समक्ष कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है। अवैध शराब बड़े पैमाने पर बेची जा रही है और नीतीश कुमार को रिश्वत मिल रही है।

'सीएम को भेजेंगे जेल'

नीतीश कुमार पर बरसते हुए चिराग ने कहा, 'जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो बिहार को बर्बाद कर दे, जो मुख्यमंत्री युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर दे, क्या ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री रहना चाहिए। जिन्होंने 7 निश्चय में भ्रष्टाचार किया हो उनका क्या किया जाए। जेल भेज दिया जाए। आज चिराग पासवान आपसे वादा करता है। जब लोजपा सत्ता में आएगी तब 7 निश्चय में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा चाहे वह सीएम हो या कोई अधिकारी, उसे जेल भेजा जाएगा।' 

'नीतीश मुक्त होगी सरकार'

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी से अनुरोध है की जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर बिहार 1st बिहारी 1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें व अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें।आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार बनेगी।'  

चिराग ने पहले ट्वीट कर कहा था, 'शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है। बिहार कि माताएं बहनें अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहतीं। बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है, लेकिन सब के सब को मानों सांप सूंघ लिया है।#असम्भवनीतीश'

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।