लाइव टीवी

रुझानों में एनडीए आगे, फिलहाल 80 फीसद वोटों की गिनती बाकी

Updated Nov 10, 2020 | 13:34 IST

बिहार विधानभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इन सबके बीच जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है।

Loading ...
के सी त्यागी, महासचिव, जेडीयू
मुख्य बातें
  • रुझानों में एनडीए से आगे महागठबंधन, महागठबंधन ने मैजिक फिगर को पार किया
  • जेडी यू महासचिव ने इस तरह के आंकड़े के लिए कोविड को बताया जिम्मेदार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। अगर रुझानों को देखें तो महागठबंधन, एनडीए से आगे है। इन सबके बीच जेडीयू के कद्दावर नेता के सी त्यागी ने कहा कि जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि कहीं न कहीं कोविड की भी भूमिका है हालांकि जब तक पूरे नतीजे सामने नहीं आ जाते हैं पुख्ता तौर पर कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा। अगर रुझानों को देखें को महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। 

अगर एनडीए की बात करें तो यहां पर बीजेपी, जेडीयू से बेहतर कर रही है। लेकिन जेडीयू के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। नतीजों से लग रहा है कि चिराग पासवान की पार्टी ने जेडीयू को नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही अगर दूसरे दलों को नतीजों को देखें तो अन्य के खाते में 15 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। इसका अर्थ यह है कि ये दल एनडीए और महागठबंधन दोनों को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।