लाइव टीवी

नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद यादव का तंज, जीते जी इलाज नहीं मरने के बाद कफन नहीं, वाह रे डबल इंजन सरकार

Updated May 13, 2021 | 13:25 IST

बिहार के बक्सर में गंगा नदी में शवों के मिलने पर लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जीते जी इलाज नहीं मिला और मरने के बाद कफन नसीब नहीं हुई।

Loading ...
बक्सर में गंगा में शवों के मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव ने कसा तंज
मुख्य बातें
  • बक्सर के महादेवा घाट पर बड़ी संख्या में शव उतराते मिले
  • जिला प्रशासन और बिहार सरकार ने किया था इंकार, वाराणसी और प्रयागराज से आए शवों का किया जिक्र
  • बक्सर जिला प्रशासन ने यूपी की जलसीमा में जाल लगाकर अपने दावों को किया पुष्ट

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गंगा नदी में मिले शवों को लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है। इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सरकार पर इस मामले को लेकर निशाना साधा है।राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जिंदा रहते इलाज नहीं मिला और मरने के बाद कफन तक नसीब नहीं हो रहा है।

जीते जी इलाज नहीं, मरने के बाद कफन नहीं
उन्होंने कहा कि हिंदुओं के शवों को दफनाया जा रहा है।लालू प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, '' जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और ईलाज नहीं दिया। मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफन और जमीन भी नसीब नहीं हुआ। दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया। कुत्ते लाशों को नोच रहे है। हिंदुओं को दफनाया जा रहा है। कहाँ ले जा रहे है देश और इंसानियत को?''

तेजस्वी भी साध चुके हैं निशाना
इससे पहले राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेर चुके हैं।तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, '' बहार के बक्सर में सैकड़ों लाशें गंगा में तैरती मिली। कल्पना कीजिए हालात कितने भयावह है। सरकार अब भी जमीनी हकीकत को स्वीकार नहीं कर रही है।

फेल है डबल इंजन सरकार
डबल इंजन सरकार फेल है इसलिए अब गांवों में भी संक्रमण फैल चुका है। अस्पताल क्या शमशानों में भी जगह नहीं। लोग लाशों को फेंकने पर मजबूर है।''उल्लेखनीय है कि बिहार के बक्सर जिले के चैसा में कई शवों को बरामद किया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर गंगा नदी में जाल लगा दिया गया है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।