लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Patna News
  • Bihar Chunav 2020 News First Phase of Bihar Election Voting details from Jamui gaya sasaram Makhdumpur
Live Blog

बिहार इलेक्शन 2020 फेज 1 वोटिंग: पहले चरण में 71 सीटों पर हुआ मतदान, 6 बजे तक सिर्फ 53.23% वोटिंग

Updated Nov 09, 2020 | 06:50 PM IST

Bihar Chunav Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में 1066 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर है। यहां पढ़ें मतदान से जुड़ा हर अपडेट:

Loading ...
तस्वीर साभार:  ANI
बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 71 सीटों पर वोटिंग हुई। कोरोना काल में देश में ये पहला चुनाव है। वायरस को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम को 6 बजे तक चली। बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को होगा। वहीं 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Oct 28, 2020  |  06:36 PM (IST)
बिहार में शाम 6 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान

बिहार में पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक 53.23 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद न कहा कि बिहार चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 51.68% मतदान हुआ है। 56 से 58% तक कुल मतदान होने की संभावना है। ये इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता शांति, विकास और स्थायित्व चाहती है।

Oct 28, 2020  |  05:46 PM (IST)
शाम 5 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 51 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे तक 51.24 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।

Oct 28, 2020  |  03:15 PM (IST)
पटना में पीएम की रैली, निशाने पर लालू परिवार

बिहार में जारी पहले चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर के बाद पटना में एनडीए की रैली को संबोधित किया, जिस दौरान उन्‍होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उनके निशाने पर मुख्‍य रूप से आरजेडी व लालू परिवार रहा। पटना में रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, 'बिहार के मध्‍यम वर्ग और गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा कौन कर कसता है? क्‍या वे लोग ऐसा कर सकते हैं, जिन्‍होंने बिहार को लूटा? जो सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं और जिन्‍होंने हर किसी के साथ अन्‍याय किया, वे बिहार की आकांक्षओं को नहीं समझ सकते। केवल एनडीए ही ऐसा कर सकता है।' पीएम मोदी ने कहा, 'जिस तरह एक मास्‍क से आप खुद को कोरोना से बचा सकते हैं, उसी तरह आपका एक वोट बिहार को 'बीमार' होने से बचा सकता है।'

Oct 28, 2020  |  02:18 PM (IST)
दोपहर 1 बजे तक 33.10 फीसदी मतदान

बिहार में दोपहर 1 बजे तक 33.10 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर चुके हैं। सर्वाधिक 40.16 लखीसराय में हुआ है, जहां दो सीटों सूर्यगढ़ा और लखीसराय के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 

Oct 28, 2020  |  02:12 PM (IST)
नोटबंदी और लॉकडाउन के जरिए राहुल गांधी ने साधा निशाना

वाल्मीकि नगर की रैली में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और लॉकडाउन का मकसद एक जैसा था। इसके जरिए किसानों, छोटे व्यापारियों और श्रमिकों की रीढ़ को तोड़ दिया गया। उन्‍होंने रोजगार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में यह नहीं कहते कि वह दो करोड़  युवाओं को नौकरियां देंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, 'वह जानते हैं कि जब वह झूठ बोल रहे हैं और लोग भी ये बात जानते हैं। मैं गारंटी देता हूं कि अगर प्रधानमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं कि वह दो करोड़ नौकरियां देंगे तो भीड़ उन्‍हें यहां से भगा देगी।'

Oct 28, 2020  |  01:06 PM (IST)
महागठबंधन पर पीएम मोदी का वार

दरभंगा रैली में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर वार किया। उनके निशाने पर खास तौर पर नीतीश सरकार से पहले के 15 वर्षों में लालू-राबड़ी का राज रहा। आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, 'बिहार के लोगों ने एक बार फिर से 'जंगल राज' के लिए जिम्मेदार लोगों को पराजित करने का निर्णय किया है।' उन्‍होंने कहा, 'हमसे पहले की सरकारों को अपने 'कमीशन' की ही बहुत चिंता रहती थी, मिथिला जैसे क्षेत्रों में संपर्क सुविधाएं मुहैया कराने की उन्होंने कभी चिंता ही नहीं की। लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के कल्याण संबंधी कोष पर लार टपकाने वालों से सावधान रहें।'

Oct 28, 2020  |  11:53 AM (IST)
दरभंगा में पीएम मोदी की रैली, राम मंदिर का किया जिक्र

बिहार में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच उन सीटों के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है, जहां दूसरे व तीसरे चरण में चुनाव होना है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में एनडीए के पक्ष में रैली को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्‍होंने अयोध्‍या में राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा, 'अयोध्‍या में एक भव्‍य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है... राजनीति में शामिल लोग अक्‍सर हमसे पूछा करते थे कि मंदिर कब बनेगा? और अब वे प्रशंसा करने के लिए बाध्‍य हो गए हैं... यह बीजेपी व एनडीए की पहचान है, हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।'

Oct 28, 2020  |  11:42 AM (IST)
शुरुआती 4 घंटों में 17.85 प्रतिशत मतदान

बिहार में पहले चरण के तहत आज 71 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें 1066  उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होगा। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। पहले चार घंटों में यानी पूर्वाह्न 11 बजे तक 17.85 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

Oct 28, 2020  |  11:15 AM (IST)
तेजस्‍वी, चिराग ने जनरल डायर से की नीतीश की तुलना

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव और एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। सीएम नीतीश पर निशाना साधाते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वहां पुलिस ने लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर पीटा है। आखिर वहां पुलिस अधिकारी को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? वहीं चिराग पासवान ने मुंगेर में हुई फायरिंग और लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार घेरते हुए कहा कि वह वह जनरल डायर की तरह हो गए हैं, जिसने कभी जालियांवाला बाग में गोलियां चलाने का आदेश दिया था। आरजेडी व एलजेपी के नेताओं ने घटना की जांच की मांग की।

Oct 28, 2020  |  10:31 AM (IST)
अब तक 7.03 प्रतिशत मतदान

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। अब तक 7.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार देखी जा रही है। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कई बदलाव किए गए हैं। जगह-जगह मतदाता मास्‍क लगाए नजर आ रहे हैं।

Oct 28, 2020  |  08:55 AM (IST)
'चुनाव बाद नीतीश थाम लेंगे RJD का दामन'

बिहार में विधानसभा की 71 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार चुनाव बाद आरजेडी के साथ जा सकते हैं, जिसके लिए उन्‍होंने तैयारी भी कर ली है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा, बल्कि आरजेडी व महागठबंधन को मजबूत करेगा। चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब।आरजेडी के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके है।#असम्भव नीतीश।'

 

 

Oct 28, 2020  |  08:23 AM (IST)
गिरिराज सिंह ने लखीसराय में किया मतदान

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत हो रहे मतदान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में मतदान किया। इससे पहले उन्‍होंने यहां एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Oct 28, 2020  |  08:04 AM (IST)
पीएम मोदी ने की 'सुरक्षित' वोटिंग की अपील

बिहार में विधानसभा की 71 सीटों के लिए मतदान जारी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर कर हिस्‍सा लें, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग जैसे अन्‍य एहतियातों का पालन करें। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!'

Oct 28, 2020  |  07:39 AM (IST)
चिराग का नीतीश पर निशाना

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी राज पर भी निशाना साधा। एलजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा, 'पहले 15 वर्ष बदनाम था बिहार, दूसरे 15 वर्ष में बदहाल है बिहार, लेकिन अब आप सब के आशीर्वाद से #नीतीश मुक्त सरकार कर #बिहार1stबिहारी1st बनाना है। नीतीश कुमार से ज्‍यादा सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ रही है और नीतीश कुमार जी से ज्‍यादा सीटें जीत कर भाजपा-लोजपा सरकार बनेगी।#असम्भव नीतीश'

Oct 28, 2020  |  07:08 AM (IST)
बिहार में विधानसभा की 71 सीटों के लिए मतदान शुरू

बिहार में व‍िधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 1066 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होगा। पहले चरण में 71 सीटों पृर मतदान होना है। इस बीच कई जगह से ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आ रही हैं। लखीसराय में बूथ नंबर 168 पर ईवीएम में  खराबी पाई गई है। 

Oct 28, 2020  |  06:09 AM (IST)
मतदानकर्मी हुए रवाना
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए सुरक्षाकर्मी मंगलवार को अपने-अपने मतदान केंद्रों की तरफ होने लगे। गया में इवीएम और वीवीपीएटी को लेकर मतदानकर्मी अपने संबंधित मतदान केंद्रों की तरफ निकले। गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले में 20 हजार से ज्यादा मतदान कर्मी और करीब 18 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
Oct 27, 2020  |  11:38 PM (IST)
मुख्य मुकाबला NDA और महगठबंधन के बीच

बिहार में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलों के महगठबंधन के बीच माना जा रहा है।

Chandrayaan 3