Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग हुई। तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों के विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। इस चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 55.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य में छह बजे वोटिंग बंद हो गई। छह बजे तक के मतदान के आंकड़े थोड़ी देर बाद सामने आएंगे। राज्य में प्रथम चरण में 55.69 फीसदी और दूसरे चरण में 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जाप के मुखिया पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। जाप नेता ने पूछा है कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार को दोबारा क्यों चुनना चाहिए? पप्पू यादव ने कहा, 'राज्य में गरीबी, कुपोषण और मुत्यु दर में कोई सुधार नहीं हुआ है।'