बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे जिन्होंने 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया। इस चरण में आरजेडी के 56 तो जदयू के 43 उम्मीदवारों के अलावा भाजपा के 46, कांग्रेस के 24, सीपीआई के चार, सीपीएम के चार, एलजेपी के 52 और आरएलएसपी के 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बिहार के चुनावी दंगल में एनडीए से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया, इस चरण में 53.51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, वहीं पटना जिले की बात करें तो यहां वोटिंग प्रतिशत कम रहा वहां 48.24 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में मतदान के साथ ही राजद नेता तेजस्वी, तेजप्रताप सहित 1463 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गया।