लाइव टीवी

एमएलसी सीटों पर भाजपा-जेडीयू में सहमति बनी : डिप्टी सीएम तारकिशोर

Deputy CM Tarkishore Prasad says BJP and JDU agree on MLC seats
Updated Jan 29, 2022 | 13:49 IST

Bihar News : डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इन सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं था बल्कि विमर्श चल रहा था। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एनडीए के दो घटक दल भाजपा और जेडीयू के नेता इसकी घोषणा करेंगे।

Loading ...

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि एमएलसी सीट को लेकर भाजपा और जेडीयू में सहमति बन गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी, भूपेंद्र यादव, संजय जैसवाल की बैठक हुई। इस बैठक में एमएलसी सीटों पर सहमति बनी। प्रसाद ने कहा कि इन सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं था बल्कि विमर्श चल रहा था। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एनडीए के दो घटक दल भाजपा और जेडीयू के नेता इसकी घोषणा करेंगे। दोनों दलों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक है और कहीं कोई विवाद नहीं है। एमएलसी की सीटें क्या वीआईपी और हम को भी दी जाएंगी, इस सवाल को डिप्टी सीएम टाल गए। 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।