लाइव टीवी

प्रयागराज में कोरोना से एक दिन में 300 से अधिक लोग संक्रमित, 3 की मौत

Updated Aug 26, 2020 | 23:29 IST

Prayagraj coronavirus: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को 338 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने वालों की सबसे अधिक संख्या है।

Loading ...
प्रयागराज में खूब आ रहे कोरोना केस

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को 338 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने वालों की सबसे अधिक संख्या है। इस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 7815 पहुंच गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 67 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 3072 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 1999 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 5898 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक इस वायरस से 3141 लोगों की मौत हो चुकी है। 

राज्य में अब तक 4941679 नमूनों की जांच

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 5898 नए मरीजों का पता लगा है। प्रदेश में इस वक्त कुल 51317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 148562 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को जांच का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया। मंगलवार को राज्य में 144802 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 4941679 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन 51317 में से 25279 संक्रमित व्यक्ति घरों में पृथकवास में हैं। अब तक 83575 व्यक्तियों ने घरों में पृथकवास के विकल्प को चुना है जिनमें से 58296 लोगों की घरों में पृथकवास की अवधि पूरी हो चुकी है।
 

Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।