लाइव टीवी

Punjabi Song: दर्शकों को भा गया पंजाबी सिंगर गुरी बाल का ये गाना, देखें धोकेबाज यारी का वीडियो

New Punjabi Song
Updated Jun 09, 2020 | 20:27 IST

Guri Bal Punjabi Song: पंजाबी सिंगर गुरी बाल के गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही रिलीज उनके नये गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।

Loading ...

Guri Bal Punjabi Song: पंजाबी गानों का क्रेज लोगों में खूब बढ़ रहा है। पंजाबी गानों को पसंद करने बाले लोग इन गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब हाल ही एक नया पंजाबी गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम है- 'धोकेबाज यारी'। सिंगर गुरी बाल के इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। गाने का संगीत बेहद ही शानदार है। आपको बता दें कि इस गाने के बोल सुखन जेठूवाल ने लिखे हैं। गाने का संगीत हर जी म्यूजिक का है। गाने को डायरेक्ट सिमरन राजपूत ने किया है। हाल ही आए गुरी बाल के इस गाने को दर्शक खूब पसंद करते हैं।