लाइव टीवी

VIDEO: पंजाबी सिंगर निर्वैर पन्नू का गाना 'वेकेशन' मचा रहा बवाल, रिलीज होने के बाद मिले 15 लाख से ज्यादा व्यूज

Nirvair Pannu New Punjabi Song
Updated Jan 12, 2021 | 20:10 IST

New Punjabi Song 2021: निर्वैर पन्नू का नया गाना 'वेकेशन' रिलीज हुआ है। गाने को अब तक 15 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं जो गाने की पॉपुलेरिटी को बयां कर रहा है।

Loading ...

निर्वैर पन्नू पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के धाकड़ एक्टर और सिंगर हैं। निर्वैर के गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं और जमकर वायरल होते हैं। निर्वैर पन्नू अपने गानों से पंजाब में ही नहीं बल्कि भारत के अन्य राज्यों में खूब धूम मचाते हैं। हाल ही में निर्वैर का नया गाना वेकेशन रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचा दिया है। गाने को अब तक 15 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाना में निर्वैर पन्नू अपनी गर्लफ्रैंड के साथ बाहर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी गाने में बेहद खूबसूरत लग रही है। गाने में निर्वैर का स्वैग देखने लायक है। गाने के लिरिक्स रव हनराज ने लिखे हैं जबकि जबकि म्यूजिक स्नैपी ने दिया है।