लाइव टीवी

New Punjabi Song Chobbar: पंजाबी गाना 'चोबर' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक

Chobbar Song
Updated Feb 27, 2020 | 16:50 IST

New Punjabi Song Chobbar: पंजाबी गाने इन दिनों दर्शकों को खूब पंसद आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज दीप प्रिंस का गाना 'चोबर' खूब पसंद किया जा रहा है।

Loading ...

New Punjabi Song: पंजाबी गानों को का क्रेज आजकल दर्शकों में बढ़ता जा रहा है। तो वहीं हाल ही रिलीज हुए दीप प्रिंस के गाने 'चोबर' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने में दीप प्रिंस का टशन और उनका डांस बेहद शानदार है। गाना 'चोबर' यूट्यूब पर आने के बाद दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। पंजाबी गानों के शौकीन दर्शक इस गाने को देखते ही झूम उठेंगे। बता दें कि इस गाने को खुद दीप प्रिंस ने गाया है और इसके बोल नूर टंग ने लिखे हैं जबकि गाने को म्यूजिक यंग्स्टार पॉप बॉय ने दिया है। कुछ घंटे में ही इस गाने को अच्छे व्यूज मिल गए हैं।