लाइव टीवी

मिलिंद गाबा और मिस पूजा का नया पंजाबी गाना 'Sohnea 2' आउट, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Updated Sep 12, 2019 | 21:03 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

पंजाबी सिंगर्स मिलिंद गाबा और मिस पूजा का नया गाना 'Sohnea 2' हाल ही में आउट हुआ है। ये एक रोमांटिक नंबर है, जिसमें मिलिंद नाराज पूजा को मनाते दिख रहे हैं।

Loading ...
Punjabi Gana Sohnea 2Punjabi Gana Sohnea 2
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Punjabi Gana Sohnea 2

पंजाबी गानों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्लब हो या कोई पार्टी, हर जगह पंजाबी सॉन्ग्स की धूम रहती है। अक्सर हाई बीट्स वाले गानों को पसंद किया जाता है, लेकिन हाल ही में पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का नया रोमांटिक सॉन्ग 'Sohnea 2' रिलीज हुआ है। इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस लव सॉन्ग में मिलिंद, मिस पूजा को मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

चार मिनट 26 सेकंड लंबे इस गाने की शुरुआत मिलिंद से होती है, जो अपना बर्थडे भूल जाते हैं। वहीं घर में उनकी गर्लफ्रेंड उनका इंतजार कर रही होती हैं। उनके जाने पर वे गुस्सा दिखाती हैं। वहीं आखिर में वे उन्हें मनाने में सफल हो जाते हैं। 'Sohnea 2' को  मिलिंद गाबा और मिस पूजा ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल हैप्पी रायकोटी ने लिखे हैं और उन्होंने ने ही इसे कंपोज भी किया है।

ये गाना आते ही वायरल हो गया है। हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को 13 लाख 32 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि मिलिंद गाबा सिंगर के साथ-साथ एक्टर भी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म स्टूपिड 7 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। नजर लग जाएगी, जिंदगी दी पौडी, She Don't Know उनके पॉपुलर गाने हैं। वहीं मिस पूजा की बात करें तो उनका असली नाम गुरिंदर कौर है। वे सिंगर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं।