Ammy Virk new Punjabi song: मशहूर सिंगर और एक्टर एमी विर्क का एक गाना 'जन्नत' इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है। हाल ही रिलीज हुए इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में एमी विर्क और तानिया के बीच के रोमांस को दिखाया गया है। इस गाने में दोनो कि केमिस्ट्री कमाल की लग रही है तो वहीं तानिया इस गाने में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाने को बी प्राग ने गाया है और इसको म्यूजिक भी उन्होंने खुद ही दिया है जबकि इस गाने के बोल जानी ने लिखे हैं। हाल ही रिलीज इस गाने को अब तक 14,155,447 व्यूज मिल चुके हैं।