लाइव टीवी

Punjabi New Song 2021 : गैरी संधू के नए पंजाबी गाने की सोशल मीडिया पर धूम, फैंस को खूब पसंद आ रहा वीडियो

Updated Mar 22, 2021 | 18:10 IST |

Naya Punjabi Gana: गैरी संधू का नया पंजाबी गाना यूट्यूब पर जारी हो चुका है, जिसका नाम नचदी है। ये नया पंजाबी गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

Loading ...

Garry Sandhu And G Khan New Punjabi Song Nachdi: पंजाबी सिंगर गैरी संधू अपने नए-नए गानों से लोगों को दीवाना बना लेते है। फिलहाल ही गैरी का एक नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसका नाम नचदी है। आपको बता दें कि इस गाने को गैरी संधू और जी खान ने साथ मिलकर गाया है और गाने के लिरिक्स भी गैरी संधू ने ही लिखे हैं। इस गाने की हीरोइन पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं उनहोंने पंजाबी सूट पहनकर खूब ठुमके लगाए हैं। एक दिन पहले रिलीज हुए इस पंजाबी गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 12 लाख 87 हजार व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को गैरी संधू का ये नया गाना काफी पसंद आ रहा है। आप भी इस नए पंजाबी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।