पंजाबी सिंगर्स अक्सर Collaborations लेकर आते हैं। ऐसे गाने फैन्स के लिए ट्रीट से कम नहीं होते। जैजी बी का नया दिल मंगदी ऐसा ही है। इसमें उनके साथ अपाचे इंडियन हैं और म्यूजिकल डॉक्टर्स फेम सुखी भी। इस तिकड़ी ने शानदार क्लब सॉन्ग बनाया है जिसमें हिट होने का पूरा मसाला मौजूद है। गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे हैं और म्यूजिक सुखी का है। गाने में नताशा सूरी मॉडल हैं। गाने का वीडियो पंजाबी क्लब सॉग्स की तर्ज पर ही तैयार किया गया है। लिहाजा यूट्यूब पर भी ये गाना पसंद किया जाएगा।