पंजाबी रोमांटिक गानों में सिंगर जुगराज संधू का नया गाना जट्टा तेरी केयर काफी पसंद किया जाएगा। इस गाने का म्यूजिक डॉक्टर श्री ने दिया है। वहीं इसके बोल उर्स गुलाटी के हैं। गाने का वीडियो प्रिंस810 ने डायरेक्ट किया है। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं - मेरे वालेया तू मेरी गल सुण लै, मेरे नाल लेखा लेखां नू तू ऐवें बुण लै, तेरी जिंदगी विच आणा चांहदी मैं... एवैं तां नी जट्टा तेरी केयर करदी, मैं होली होली दिल विच बस चली आं। यानी धीरे धीरे मैं तुम्हारी जिंदगी में आ रही हूं, ऐसे ही बिना वजह मैं तुम्हारी परवाह नहीं करती हूं। देखें इस गाने का वीडियो